टी20 टीम से क्यों बाहर चल रहे हैं विराट कोहली? कोच राहुल द्रविड़ ने वजह का खुलासा कर फैंस को दिया झटका

Published - 24 Jan 2023, 01:44 PM

टी20 टीम से क्यों बाहर चल रहे हैं विराट कोहली? कोच राहुल द्रविड़ ने वजह का खुलासा कर फैंस को दिया झट...

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कोई भी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला है। जिसे बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इन खिलाड़ियों को भारतीय टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है। इसी बीच टीम इंडिया के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इस पर बयान देकर स्थिति साफ की है। इस बारे में उन्होंने क्या कुछ खुलासा किया है आइये जानते हैं।

कोच Rahul Dravid ने दी सफाई

Rahul Dravid

आपको बता दें कि कोहली को सोमवार (23 जनवरी 2023) को ही आईसीसी (ICC) ने अपनी साल की टी20 टीम में स्थान दिया है। वहीं कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 टीम से रेस्ट दिया गया है। खबरों की माने तो आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन व्हाइट बॉल के टूर्नामेंट्स को लेकर कुछ प्राथमिकताएं तय कर रहे हैं और इसका एक मुख्य कारण इसी साल 2023 में भारत में होने वाला वनडे विश्व कप भी है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई (BCCI) की नई नीति के मुताबिक इस साल 2023 के आईपीएल के दौरान राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) और फ्रेंचाइजी अक्टूबर और नवंबर 2023 में घरेलू सरजमीं पर होने वाले 50 ओवर के अंतर्राष्ट्रीय विश्व कप को देखते हुए भारत के मुख्य खिलाड़ियों के कार्यभार पर भी नजर रखेंगे।

विराट, रोहित के टी20 से बाहर होने पर Rahul Dravid ने साफ की तस्वीरें

सोमवार (23 जनवरी 2023) को कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाचार एजेंसी पीटीआई के सवालों के सटीक से जवाब दिए हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि,

"कार्यभार प्रबंधन आज खेल का हिस्सा बनने जा रहा है। हम इन चीजों की समीक्षा भी करते रहते हैं। हमने मैनेजमेंट के तहत टी20 सीरीज के दौरान कई खिलाड़ियों जैसे (रोहित, विराट, लोकेश राहुल) को आपके अनुसार ब्रेक देने का फैसला किया है। द्रविड़ ने कहा कि चोट का मैनेजमेंट और कार्यभार मैनेजमेंट दो अलग चीजें हैं। हम जितना क्रिकेट खेल रहे हैं उसे ध्यान में रखते हुए इन दोनों में संतुलन बनाना होगा कि भविष्य में हमारे लिए प्राथमिकता क्या रहे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हमारे बड़े खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट के लिए मौजूद रहें।"

कोच द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आगे कहा कि वनडे विश्व कप 2023 की योजनाओं में शामिल किए गए खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे, क्योंकि इससे उन्हें अपने ही टी20 कौशल का आंकलन करने में बहुत मदद मिलेगी।