ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद नशे में चूर हुए राहुल द्रविड़, पूरी टीम को शराब से नहलाया, ड्रेसिंग रूम का VIDEO हुआ वायरल

Published - 15 Mar 2023, 06:54 AM

Rahul Dravid ने ड्रेसिंग रूम में खेली शराब से होली, ऑस्ट्रेलिया से जीत पर जमकर काटा बवाल

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दीवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बेहद शांत स्वाभाव के मालूम पड़ते है। लेकिन, देश के लिए क्रिकेट खेलने और मैदान डटकर बल्लेबाजी करने की बात आती है तो उनका एक रौंद्र रूप देखने को मिलता है। उन्होंने दुनियाभर में अपने खेल से हर किसी को दीवाना बनाया हुआ था।

हालांकि, वह मौजूंदा समय में टीम इंडिया के मुख्य कोच भी है। लेकिन, सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बवाल काट रहे है। इसका अंदाजा आप खुद इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

Rahul Dravid ने काटा बवाल

Team India: अब राहुल द्रविड़ की छुट्टी तय? बड़ा फैसला लेने पर विचार कर रहा BCCI! - Team india t20 new coach rahul dravid bcci new approach for t20 format tspo - AajTak

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला हमेशा से ही काफी दिलचस्प रही है। दो देश ही एक-दूसरे के सामने नहीं होते बल्कि दिग्गज खिलाड़ी भी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का लौहा मनवाते है। ऐसा ही एक वाकया 22 साल पहले कोलकाता के ईडन गार्डन में यानी 2001 में देखने को मिला था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचो की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही थी।

इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी थी। इसके बाद भारत ने दूसरे टेस्ट में एक इतिहास ही रच दिया। ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में 171 रनों की कभी नहीं भूलने वाली हार थमाई थी। इस मुकाबले में भारत की कप्तानी की कमान सौरव गांगुली के कंधो पर थी। इस सीरीज में भारत के एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे। जिसमें सचिन तेदुलकर से लेकर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) तक हर कोई शामिल था।

राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में उड़ाई शराब

इसी सीरीज के जदूसरे मुकाबले का एक यादगार वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें टीम इंडिया के वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जीत के जश्न में बवाल काट रहे है। दरअसल, इस सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया जैसे ही ड्रेसिंग रूम में पहुंची वैसे ही सचिन ने शराब की पोतल को खोला उसके बाद जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। सचिन ने शराब की बोतल को हवा में उड़ाया ।

इसके बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भी जश्न के सुरूर में आना शुरू कर दिया। उन्होंने भी ड्रेसिंग रूम में जमकर हल्ला ताड़ा। वह इतने जोश में थे कि जिस स्वभाव के लिए वह जाने जाते थे। वह उस भूल ही गए। इसके बाद पूरी टीम इंडिया ने मैच जीतने की खुशी मैदान का दौड़ कर चक्कर लगा कर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया। यह मंजर उस समय काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ था। जिसे आज भी खेल प्रेमी काफी ज्यादा प्रेम करते है।

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1635870570817658880?s=20&fbclid=IwAR1n-C7o0ACX1VQtsNv0R7OlwIROwfYuZLLch3m_Jgahi5NpWmV4UPsogyE

टीम इंडिया ने 171 रनों से जीता मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2001 में 3 मैचो की टेस्ट श्रृंखला खेली गई थी। जिसमें भारत ने कंगारूओं को 2-1 से करारी शिकस्त दी थी। वहीं इस सीरीज- के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 171 रनों की जबरदस्त हार थमाई थी। वहीं इस सीरीज की दूसरी पारी में हरभजन सिंह ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट चटका कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Tagged:

team india ind vs aus Rahul Dravid