VIDEO: राहुल द्रविड़ के जोशीले तेवर ने फीका कर दिया सब का सेलिब्रेशन, कभी नहीं देखा होगा द्रविड़ ऐसा अंदाज

Published - 24 Oct 2022, 12:09 PM

Rahul Dravid Celebrations IND vs PAK

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बेहद शांत स्वाभाव के इंसान है. वो ग्लैमर की चकाचौंध से अपने आपने आप को काफी बचा कर रखते हैं. यही कारण कि वो कैमरे की नजर में कैद नहीं हो पाते हैं, लेकिन मेलबॉर्न में भारत पाकिस्तान के बीच बड़ा रोमांचक मैच खेला गया. जिसने हर किसी धड़कनों को कुछ समय के लिए रोक दिया था. मगर कोहली की विराट पारी के दम पर टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीत लिया. जिसके बाद राहुल द्रविड़ भी अपने इमोशन को काबू नहीं कर पाए और उनका जोशीला अंदाज कैमरे कैद हो गया.

जीत के जश्न में डूबे Rahul Dravid, रिएक्शन देखते ही बनता

Rahul Dravid
Rahul Dravid

भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में दुनिया थम सी जाती है. लोग किसी भी हाल में दोनों टीमों के मैच के एक मोमूंट को मिस नहीं करना चाहते हैं. यही कारण की फैंस ले खिलाड़ी तक अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा 23 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में देखने को मिला. जैसे ही भारत ने इस मुकाबले में अंतिम गेंद पर मैच फतह किया.

वीडियो में देखा जा सकता है किडगआउट में बैठे हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी अपने जज्बात नहीं रोक पाए. जोशीले अंदाज में भारत की जीत को सेलिब्रेट किया. उनका ऐसा अंदाज इससे पहले कभी नहीं देखा होगा. उन्हें भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ जोश से जश्न मनाते हुए देखा गाया उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया और काफी एग्रेसिव दिखाई दिए. उनकी खुशी का ठिकाना देखते ही बनता है और खुशी बनाए भी क्यों नहीं.

हेड कोच ने किंग कोहली को लगाया गले

Rahul Dravid
Rahul Dravid

टीम इंडिया के कोच Rahul Dravid डगआउट से दौड़कर आए और विराट कोहली को गले लगा लिया र खुशी से झूम उठे. कोच कोहली की इस पारी की अहमियत को जानते हैं, उन्होंने किस तरह की कंडीशन में टीम इंडिया को मैच जिताया है. इससे लिए कोहली की कितनी तारीफ की जाए उतना कम है. वहीं मैच के बाद रोहित शर्मा ने विराटो कंधों पर उठा लिया. शर्मा और विराट कोहली को इस तरह से जश्न मनाते हुए शायद ही पहले कभी देखा गया हो. ये पहला मौका था जब हिटमैन कोहली को इस तरह का अभिनवादन दिया हो.

Tagged:

Virat Kohli T20 World Cup 2022 Rahul Dravid ind vs pak 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर