T20 वर्ल्ड कप 2024 में सप्राइज़ एंट्री करने वाला है राहुल द्रविड़ का चेला, पिछले 3 वर्ल्ड कप से कटवा रहा है नाक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
T20 वर्ल्ड कप 2024 में सप्राइज़ एंट्री करने वाला है Rahul Dravid का चेला, पिछले 3 वर्ल्ड कप से कटवा रहा है नाक

publive-image KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) को साल 2021 और 2023 के बीच टी20 वर्ल्ड कप में 11 मैच खेलने का मौका मिला. इस दौरान उनका बल्ला पूरी तरह शांत ही रहा. उन्होंने 32.20 औसत से सिर्फ 322 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वाधिक पारी 69 रनों की रही. स्ट्राइक रेट भी टी20  के हिसाब से कोई खास नहीं रहा.

उसके बावजूद भी उन्हें पिछले 3 विश्व कप से मौका मिल रहा है. केएल राहुल को बार मौका राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल में ही मिल गया. ऐसे में हेड को उनकी खराब परफॉर्म पर विचार कर जितेश शर्मा और ईशान किशन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों को खिलाए जाने पर विचार करना चाहिए.

यह भी पढ़े: वही स्ट्रेट ड्राइव, वही कलाई से फ्लिक, 50 की उम्र में सचिन तेंदुलकर की ऐसी बैटिंग देख शर्मा जाए विराट-रोहित, VIDEO वायरल

Rahul Dravid indian cricket team kl rahul World cup 2024