टीम इंडिया के नए हेड कोच का हुआ ऐलान, जय शाह ने अपने इस खास दोस्त को सौंपी भारत की जिम्मेदारी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
rahul dravid can remain the head coach of team india till t20 world cup 2024

Team India: टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का वनडे विश्व कप 2023 के बाद कार्यकाल समाप्त हो चुका है. अगले साल 2024 जून में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. जिसकी मेजबानी का जिम्मां सयुक्त रुप से वेस्टइंडीज और अमेरिका को मिला है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI नए कोच की तलाश में जुट गया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप से पहले नए कोच को चुन लिया है. जिसका जल्द ही अधिकारिक रुप से ऐलान किया जा सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले Team India को मिला नया कोच

publive-image

वनडे वर्ल्ड 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार का ठिकरा कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के सर फोड़ा गया. वहीं द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) चाहता हैं कि जल्द से जल्द टीम के लिए नए कोच का बंदोबस्त कर लिया जाए. चूंकि टी20 विश्व कप सर पर खड़ा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल जून में होने जा रहा है.

इस इवेंट से पहले मीडिया रिपोर्ट सामने आ रही है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 तक बढ़ाया जा सकता है. चूंकि BCCI ने पूर्व खिलाड़ी आशीष नेहरा को टीम इंडिया के नए हेड कोच का प्रताव भेजा था. उन्होंने इस प्रताव को ठुकरा दिया. जिसके चलते BCCI चाहता कि द्रविड़ टी20 विश्व कप के लिए टीम के साथ जुड़े रहे.

कुछ ऐसा रहा Rahul Dravid का कार्यकाल

publive-image

रवि शास्त्री के इस्तीफा देने के बाद 2021 में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया (Team India) का न्या कोच (Head Coach)  बनाया गया. उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. मगर ICC ट्रॉफी जीत सकें.भारत को 2022 के टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हाथों हार मिली. इस साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) और वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: ”सीरीज जीतने नहीं देंगे” पहली जीत के बाद हवा में उड़े मैथ्यू वेड, अगले 2 मुकाबलों को लेकर भारत को चेताया

Rahul Dravid team india indian cricket team