31 की उम्र में इस फ्लॉप खिलाड़ी का करियर संवारने में लगे हैं राहुल द्रविड़, तीनों फॉर्मेट में जबरदस्ती देना चाहते हैं मौका
Published - 05 Jan 2024, 09:12 AM

Table of Contents
Rahul Dravid: हेड कोच राहुल द्रविड़ पर 31 साल के खिलाड़ी को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बहुत ज्यादा मौके देने का आरोप लग रहे है. इसका अंदाजा हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज से लगाया जा सकता है. बता दें कि भारत ने यह सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है.
इस सीरीज के बाद अब टीम इंडिया को घर में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होने वाली है. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान अब से कुछ दिन बाद होने वाला है. लेकिन इस पहले कोच पर एक खिलाड़ी पर अधिक मोका देने के आरोप लग रहा है. यह खिलाड़ी कौन है? आइये जानते हैं.
Rahul Dravid इस खिलाड़ी पर जता रहे हैं ज्यादा भरोसा!
दरअसल, जिस खिलाड़ी पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)पर आरोप लग रहा है वह कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हैं. आपको बता दें कि इसी वजह से कोच पर विकेटकीपर खिलाड़ी को ज्यादा मौके देने का आरोप लग रहा है. क्योंकि हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में राहुल के साथ इशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है. लेकिन मौका न मिलता देख किशन ने सीरीज से पहले अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद किशन की जगह केस भरत को विकेटकीपर के तौर पर मौका दिया गया.
वनडे क्रिकेट पर भी जताया भरोसा
लेकिन टीम मैनेजमेंट और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)ने विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल पर भरोसा बरकरार रखा. साथ ही उन्हें दोनों मैच खेलने के लिए दिए. इस पहले वनडे क्रिकेट में भी राहुल को किशन से ऊपर मौका दिया गया. वो भी तब जब राहुल पार्ट टाइम विकेटकीपर हैं और किशन प्रॉपर विकेटकीपर हैं.
अब इसी कड़ी में चर्चा है कि राहुल को टी20 में भी मौका दिया जा सकता है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर विकेटकीपर के तौर पर राहुल पहली पसंद क्यों हैं? हालांकि, 31 साल के इस खिलाड़ी का वनडे और टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार है. लेकिन उनका टी20 प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं है. वहीं पिछले 2 टी20 विश्वकप में उन्हें भारत की हार का प्रमुख कारण भी माना जाता है।
केएल राहुल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन कैसा रहा है?
केएल राहुल के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने वनडे में अब तक 75 मैचों की 70 पारियों में 50.80 की औसत और 88.14 की स्ट्राइक रेट से 2820 रन बनाए हैं. इस प्रारूप में उनके नाम 17 अर्धशतक और 7 शतक हैं और उनका उच्चतम स्कोर 112 है. उन्होंने टेस्ट में 49 मैच खेले हैं और 84 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 2755 रन बनाए हैं. उनका औसत 33.44 है और उन्होंने 8 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं और 72 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 37.75 के औसत और 139.13 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत के साथ हुई नाइंसाफी! रोहित शर्मा ने ICC को लगाई फटकार, किया बड़ा खुलासा
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर