बेरोजगार राहुल द्रविड़ को मिला रोजगार, IPL 2025 में इस फ्रेंचाइजी ने दिया करोड़ों का ऑफर! जल्द संभालेंगे जिम्मेदारी

Published - 07 Jul 2024, 10:15 AM

Rahul Dravid अब IPL में करेंगे कोचिंग? ये फ्रेंचाइजी देने वाली हैं करोड़ों का ऑफर, पहले से जुड़े हैं त...

राजस्थान रॉयल्स से राहुल द्रविड़ का है पुराना नाता

  • राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया में द वॉल के रूप में जाना जाता है. वह हर मुश्किल घड़ी में टीम इंडिया की मजबूत दीवार बनकर खड़े रहे.
  • इंटरनेशनल क्रिकेट में लोहा मनवाने वाले द्रविड़ का IPL करियर भी काफी यादगार रहा है.
  • उन्होंने साल 2008 में RCB से अपने करियर की शुरूआत रही. उसके बाद साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़े.
  • उन्होंने RR का फाइनल में पहुंचना के बाद इसी साल आईपीएल की दुनिया को अलविदा कह दिया था.
  • अगले साल फ्रेंचाइजी ने उन्हें अगले साल 2014 में टीम का मेंटॉर बना दिया था.वही अब दोबारा राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की बतौर हेड कोच राजस्थान में वापसी हो सकती है.

कुछ ऐसा रहा है IPL करियर

  • राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 89 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2174 रन निकले.
  • जिसमें 11 अर्धशतक शामिल है. हालांकि वह शतक नहीं जमा पाए. द्रविड़ सर्वाधिक 75 रनों का पारी जरूर खेली.
  • वहीं द्रविड़ ने ने आईपीएल में 268 चौके 28 छक्के मारे हैं. इस दौरान पह पूरे करियर में 5 बार मैदान नॉटआउट लौटे.

Tagged:

Rahul Dravid rajasthan royals IPL 2025