New Update
टीम इंडिया के मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आईपीएल में उतरेंगे या नहीं, यह जानने के लिए क्रिकेट प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। कहा जा रहा है कि वह आईपीएल में हेड कोच की भूमिका भी निभा सकते हैं। जहां पहले राहुल द्रविड़ के कोलकाता नाइट राइडर्स या दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने की खबरें आ रही थी, वहीं अब इस मामले पर नया अपडेट मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी (Rahul Dravid) अपनी पुरानी टीम में वापसी होने वाली है।
इस टीम के साथ जुड़ेंगे Rahul Dravid
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया का साथ छोड़ देने के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आईपीएल के मंच पर हेड कोच की भूमिका निभाने के लिए उपलब्ध हो गए हैं।
- उनके नेतृत्व में भारत ने साल 2013 के बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि 17 सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने में कामयाब रही। ऐसे में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की डिमांड आईपीएल में काफी बढ़ गई है।
- कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आईपीएल 2025 में किसी टीम के मुख्य कोच बन सकते हैं। हालांकि, खुद राहुल द्रविड़ ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। खबरें थी कि वह दिल्ली कैपिटल्स या कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बतौर हेड कोच जुड़ सकते हैं।
Rahul Dravid की हुई अपनी पुरानी टीम में वापसी
- लेकिन अब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर बड़ा अपडेट मिला है। खबर है कि वह अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी से दोबारा जुड़ने वाले हैं। वह इस टीम के हेड कोच के रूप में काम करेंगे।
- टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ की राजस्थान रॉयल्स में हो सकती है। वह इस फ्रेंचाइजी का लंबे समय तक हिस्सा रहे हैं।
- मालूम हो कि राहुल द्रविड़ ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की है। इसके अलावा वह टीम के मेंटर भी रह चुके हैं। वहीं, अब राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ को हेड कोच नियुक्त करने का फैसला किया है।
Rahul Dravid की वजह से इस दिग्गज की जगह पर मंडराया खतरा
- राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की राजस्थान रॉयल्स में वापसी की वजह से कुमार संगाकारा की जगह खतरे में पड़ सकती है। साल 2021 से वह टीम के हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं।
- इसके अलावा वह टीम को मैनेज करने का भी काम करते हैं। ऐसे में राहुल द्रविड़ की वापसी के बाद राजस्थान रॉयल्स उन्हें इस पद से बर्खास्त कर सकती है। हालांकि, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
- उम्मीद है कि राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच बनने की खबर पर राजस्थान रॉयल्स जल्द ही प्रतिक्रिया देगी। बता दें कि राहुल द्रविड़ ने तीन सीजन आरआर का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 46 मैच में 1276 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: ICC ने सुनाया अपना अंतिम फैसला, बताया भारत-पाकिस्तान या UAE कहाँ खेलेगी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: भारत-पाकिस्तान के बीच जल्द होने जा रही है T20 सीरीज, जानिए कब और कहां होंगे मैच