Rahul Dravid: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरीके से मात दिया था. टीम इंडिया इस मुकाबले में 209 रन से पिछे रह गई थी. इसके बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए अपनी तैयारी शुरु कर चुकी है. मेन इन ब्लू अब वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए 2 टेस्ट,3 वनडे और 5 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी जिसका आगाज़ 12 जुलाई से होने वाला है. हालांकि इस सीरीज़ से पहले हेड कोच Rahul Dravid की छुट्टी हो सकती है और टीम इंडिया के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को मुख्य कोच बनाया जा सकता है.
बड़ी ट्रॉफी को जीताने में नाकाम रहे Rahul Dravid
गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)ने साल 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच की ज़िम्मेदारी संभाली थी. ऐसे में टीम इंडिया को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें थी. लेकिन राहुल द्रविड़ ने बड़े इवेंट में टीम इंडिया को निराश किया. हालांकि उन्होंने द्वीपक्षीय सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन बड़े टूर्नामेंट में उनकी कोचिंग में टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. ऐसे में बीसीसीआई सचिव जय शाह वेस्टइंडीज़ दौरे से पहले राहुल द्रविड़ को हटाकर इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को हेड कोच की ज़िम्मेदारी सौंप सकते हैं.
VVS Laxman हो सकते हैं नए कोच
गौरतलब है कि वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) अपने ज़माने के एक शानदार खिलाड़ी भी रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका भी निभाई है. ऐसे में टीम इंडिया के बतौर हेड कोच का ज़िम्मा उन्हें सौपा जा सकता है. बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया उनकी कोचिंग में खेल चुकी है.
उन्होंने आयरलैंड, ज़िमबाब्वे, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दौरे पर अपनी कोचिंग में टीम इंडिया को जीत दिलाई है. टीम इंडिया ने चारों देशों के दौरे पर सीरीज़ में दमदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में उनका कोचिंग का आंकड़ा इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि वे अपनी कोचिंग से टीम इंडिया को बड़े टूर्नामेंट में भी सफलता दिला सकते हैं.
कैसा रहा है VVS Laxman का इंटरनेशनल करियर
वीवीएल लक्ष्मण ने भारत की ओर से 134 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 45.5 की औसत के साथ 8781 रन बनाए हैं. इसके अलावा रेड बॉल क्रिकेट में वह 2 दोहरे शतक और 17 शतक जड़ चुके हैं. वहीं वनडे मैच की बात करें तो वीवीएस लक्ष्मण 86 मैच में 30.76 की औसत के साथ 2338 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने कुल 6 शतक और 10 अर्धशतक को अपने नाम किया है.