"उसने मेरी बात नहीं मानी...", राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन को बाहर करने पर तोड़ी चुप्पी, बताया वापसी के लिए करना होगा ये काम

Published - 07 Feb 2024, 05:37 AM

"उसने मेरी बात नहीं मानी...", Rahul Dravid ने ईशान किशन को बाहर करने पर तोड़ी चुप्पी, बताया वापसी के...

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से लगातार ईशान किशन की वापसी पर सवाल पूछे जा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान का सिलेक्शन नहीं हुआ. जिसके बाद कोच से लेकर कप्तान की मंंशा पर सवाल खड़े किए जाने लगे. वहीं अब इस मामले पर राहुल द्रविड़ ने बड़ा खुलासा कर दिया. साथ ही उन्होंने सुझाव भी दिया है कि उनकी वापसी टीम में कैसे हो सकती है?

Rahul Dravid ने तोड़ी चुप्पी

Rahul Dravid
Rahul Dravid

ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे से पहले मानसिक थकान का हवाला देते हुए क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया था. जिसके बाद उनका एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमें में योगा करते हुए दिखा गया. माना जा रहा था कि ईशान किशन इंग्लैंड के विरूद्ध टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं. लेकिन, शुरुआती 2 टेस्ट मैचों के लिए उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया. आखिरी 3 टेस्ट मैचों में ईशान को शामिल किए जाने पर अटकले बनी हुई हैं. हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इस सभी अटकलों पर पूर्णविराम लगाते हुए कहा,

''ईशान किशन को घरेलू क्रिकेट में खेलने की सलाह दी गई थी. लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी से दूरी बना रखी है. उनका यहा सीधा चयन नहीं होगा. टीम के पास विकेटकीपिंग के विकल्प है .किसी के लिए भी वापसी का रास्ता है और वे किशन की प्रगति की निगरानी के लिए लगातार उनके संपर्क में हैं.''

Rishabh Pant की फिटनेस पर दिया अपडेट

Rishabh Pant
Rishabh Pant

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी हो गए थे. जिसके बाद से ही वह नेशनल क्रिकेट अकेडमी में बीसीसीआई की निगरानी में वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर हैं. पंत ने इंजरी से पूरी तरह रिकवरी कर चुके हैं. उन्होंने मैदान पर प्रैक्टिस करना भी शुरु कर दिया है. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने पंत फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा,

''फिलहाल अपनी कार एक्सिडेंट वाली चोट से उबरते नजर आ रहे हैं. वह प्रैक्टिस कर चुके हैं, उम्मीद है कि वह IPL 2024 से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे. लेकिन पंत पर अभी कुछ भी फाइनल डिसीजन नहीं लिया गया है.''

यह भी पढ़े: 8 साल बाद इस खूंखार टीम से होने वाली है भारत की भिड़ंत, BCCI ने कर दिया शेड्यूल का ऐलान

Tagged:

ISHAN KISHAN rishabh pant Rahul Dravid Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.