IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1 मार्च से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट शुरु हो रहा है. इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम अपने प्लेइंग XI में बदलाव कर सकती है. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका देने पर विचार कर रहे हैं जो प्रचंड फॉर्म में है और पिछले दो टेस्ट कुर्सी पर बैठे अपनी बारी का इंतजार कर रहा है. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने खुद उस खिलाड़ी के साथ नेट सेशन में पसीने बहाए.
शुभमन गिल को मिलेगा मौका
इंदौर टेस्ट मे कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) खराब फॉर्म से जूझ रहे के एल राहुल की जगह शानदार फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका दे सकते हैं. इसका सबूत इस बात से भी मिलता है कि राहुल द्रविड़ ने खुद नेट सेशन में काफी देर तक शुभमन गिल को गेंदबाजी की.
ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि हेड कोच किसी खिलाड़ी को नेट सेशन में गेंदबाजी करे. वहीं राहुल को वैकल्पिक सत्र में अभ्यास करते नहीं देखा गया. इससे साफ पता चलता है कि गिल अगले टेस्ट में राहुल की जगह ले सकते हैं. नेट सेशन में द्रविड़ (Rahul Dravid) की शुभमन गिल (Shubman Gill) को गेंदबाजी करने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Rahul Dravid has a bowl in Indore, and a serious one at that to Shubman Gill. Didn’t expect to see that this Tuesday morning #IndvAus pic.twitter.com/4n4NBlfwjp
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) February 28, 2023
शानदार रहा है गिल का रिकॉर्ड
शुभमन गिल (Shubman Gill) का हालिया फॉर्म अच्छा रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक ठोका था. टी 20 में भी वे दोहरा शतक ठोक चुके हैं. वो पिछले साल वनडे में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर रहे थे. इस तरह लगातार फ्लॉप राहुल की जगह शुभमन (Shubman Gill) को टीम में शामिल करने का दबाव है.
द्रविड़ के शिष्य हैं गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) राहुल द्रविड़ के शिष्य हैं. अंडर-19 के समय से ही राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने शुभमन गिल को तराशा है. पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली टीम इंडिया जब अंंडर 19 की विश्व विजेता बनी थी तो उस टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर गिल भी शामिल थे. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) उस टीम के कोच थे. इसलिए द्रविड़ को शुभमन की प्रतिभा का अंदाजा उसी समय से है और हेड कोच अब गिल की प्रतिभा को और इंतजार नहीं करवाएंगे. बता दें कि गिल ने अबतक खेले 13 टेस्ट की 25 पारी में 1 शतक लगाते हुए 736 रन बनाए हैं.