Rahul Dravid के 49वें जन्मदिन पर लगा बधाईयों का तांता, सचिन सहित तमाम क्रिकेटर व राजनेताओं ने दी बधाई

author-image
Amit Choudhary
New Update
Rahul Dravid talk every palyer

आज का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए काफी ख़ास है, क्योंकि आज ही के दिन साल 1973  में भारतीय क्रिकेट के दीवार और टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का जन्म हुआ था. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक मराठी ब्राम्हण के घर जन्म लेने वाले द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट को एक अलग ऊचाईयों पर ले गए. द्रविड़ जब छोटे ही थे, तभी उनका पूरा परिवार कर्नाटक के बैंगलोर शहर में शिफ्ट हो गया था. Rahul Dravid ने यहीं से अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया.

49 साल के हुए Rahul Dravid

Rahul Dravid on Virat Kohli

"द वॉल" के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और टीम इंडिया के मौजूदा के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आज 49 साल के हो गए हैं. द्रविड़, सचिन (Sachin Tendulkar), गांगुली (Saurav Ganguly), और लक्ष्मण (VVS Laxman) के साथ भारतीय बल्लेबाजी क्रम के फैू-4 का हिस्सा रह चुके हैं. राहुल द्रविड़ के नाम वनडे और टेस्ट, दोनों फॉर्मेट में  10,000 से ऊपर रन हैं. द्रविड़ ने अपने इंटरनेशनल करियर के 164 टेस्ट मैचों की 286 पारियों में 13288 रन बनाए हैं. वहीं 344 वनडे मैचो में उनके नाम कुल 10889 रन हैं.

बतौर खिलाड़ी टीम को इतना आगे ले जाने के बाद द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एनसीए प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली. जहां उन्होंने तमाम युवा खिलाड़ियों को तैयार किया . और अब वो टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर उनके साथी खिलाड़ियों ने ट्विटर पर उन्हें बधाई दी, और उनकी सफलताओं के लिए कामना की. उन्हें बधाई देने वालों में खिलाड़ियों के अलावा राजनेता भी शामिल है.

द्रविड़ के लिए बधाईयों की बौछार

https://twitter.com/itimestweets/status/7623504353?s=20

Rahul Dravid sachin tendulkar team india vvs laxman saurav ganguly