Virat Kohli होंगे फाइनल की प्लेइंग-XI से बाहर, राहुल द्रविड़ ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब
Virat Kohli होंगे फाइनल की प्लेइंग-XI से बाहर, राहुल द्रविड़ ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब

Virat Kohli : टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में देखने को मिल रहा है। अब तक भारतीय टीम सभी मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। बेशक टूर्नामेंट भारत के लिए अच्छा चल रहा है, लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का टूर्नामेंट बुरे सपने की तरह गुजर रहा है । भारत ने अब तक 7 मैच जरूर जीते हैं।

लेकिन कोहली का बल्ले से प्रदर्शन बेहद खराब रहा। खराब प्रदर्शन के बाद टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं। साथ ही उन्हें फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम से बाहर करने की भी मांग हो रही है। अब इस पर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Virat Kohli के खराब प्रदर्शन पर राहुल द्रविड़ ने दिया बयान

  • इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद राहुल द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करने आए थे।
  • यहां उनसे विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया। तो उन्होंने कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि वह फाइनल में भारत के लिए रन जरूर बनाएंगे।

“मुझे उनका इरादा पसंद आया” – द्रविड़

  • राहुल द्रविड़ ने कहा – विराट कोहली (Virat Kohli) टीम के लिए एक मिसाल कायम करते हैं। वह पहली गेंद से ही शानदार इरादा दिखा रहे हैं। मुझे उनकी मानसिकता पसंद है।
  • मेरे हिसाब से आज के मैच में भी उन्होंने लय बनाए रखने के लिए शानदार छक्का लगाया। लेकिन दुर्भाग्य से वह गेंद थोड़ी ज्यादा सीम कर गई (जिस पर वह आउट हो गए)।
  • हालांकि, मुझे उनका इरादा और दृष्टिकोण पसंद आया। अगर वह ऐसा करने के लिए तैयार हैं, तो यह टीम के लिए अच्छा संकेत है।”

“फाइनल में विराट बनाएंगे रन” – द्रविड़

  • राहुल द्रविड़ का मानना ​​है कि विराट कोहली (Virat Kohli) का टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना अभी बाकी है।
  • उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सबसे बड़े मैच (फाइनल) के लिए बचाकर रखा है।
  • उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जल्द ही उनके बल्ले से बड़ी पारी आने वाली है। मुझे उनका रवैया काफी पसंद है। वह मैदान पर पूरी तरह से खुद को प्रदर्शित कर रहे हैं।”

विराट कोहली का फ्लॉप प्रदर्शन

  • गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के दूसरे मैच में महज 9 रन बनाकर आउट हो गए थे।
  • सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप के अब तक के सभी 7 मैचों में उन्होंने सिर्फ दो बार ढाई अंक का आंकड़ा छुआ है, जबकि सभी मैचों में वह सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं। इन मैचों में उन्होंने सिर्फ 75 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही दिखाई दादागिरी, अपने ही जिगरी दोस्त के कराई टीम में एंट्री