VIDEO: श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I से पहले राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों को दिया 'गुरु मंत्र'
Published - 24 Feb 2022, 01:00 PM

Table of Contents
IND vs SL: टीम इंडिया अब श्रीलंका के खिलाफ अपना विजय पताका फहराने को तैयार है। भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी गुरुवार को 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। मैच से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हेंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें टीम इंडिया के हेडकोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपने खिलाड़ियों को 'गुरुमंत्र' देते हुए नजर आ रहे हैं।
Team India कर रही है जीत की तैयारी
विंडीज टीम को 3-0 से हराने के बाद अब टीम इंडिया का अगला निशाना श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने जा रही टी20 सीरीज पर है। गुरुवार को श्रीलंकाई टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। टीम इंडिया की ओर से एक बार फिर विरोधी टीम को हराने के लिए रणनीति बनाने का काम शुरू हो चुका है जिसकी एक झलक बीसीसीआई के जरिए जारी किए गए वीडियो में देखी जा सकती है।
हेडकोच Rahul Dravid ने खिलाड़ियों को दिया 'गुरुमंत्र'
पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेडकोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय खिलाड़ियों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में राहुल (Rahul Dravid) सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा से बल्लेबाजी की बारीकियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के गेंदबाज हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और युजवेन्द्र चहल अभ्यास कर रहे हैं। वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड भी बल्लेबाजी की नेट प्रैक्टिस में व्यस्त है। इन दृश्यों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम इंडिया श्रीलंका से भिड़ने के लिए पूरी तैयार है।
It's Match Day! 👊#TeamIndia all set to take on Sri Lanka in the first T20I in Lucknow👍
— BCCI (@BCCI) February 24, 2022
Are you ready❓@Paytm | #INDvSL pic.twitter.com/jasAiI9W5I
ICC रैंकिंग में नंबर 1 बने रहने के लिए जीत जरूरी
रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल ही में खत्म हुई भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में विंडीज टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया ICC T20I रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर काबिज हो चुकी है। अब अपनी इस पोजीशन को बरकरार रखने के लिए टीम इंडिया को श्रीलंका को भी मात देनी होगी।
लेकिन इसके लिए भारत को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऋषभ पंत इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज रहे सूर्यकुमार यादव भी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
Tagged:
team india IND vs SL 1st T20 2022 IND vs SL 1st T20