सुपरकूल रहने वाले Rahul Dravid को आया था ऐसा गुस्सा, ड्रेसिंग रूम में फेंक दी थी कुर्सी, जानिए क्यों हुआ था ऐसा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
सुपरकूल रहने वाले Rahul Dravid को आया था ऐसा गुस्सा, ड्रेसिंग रूम में फेंक दी थी कुर्सी, जानिए क्यों हुआ था ऐसा

आज भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का जन्मदिन है. वह द्रविड़ आज अपना 49वां जन्मदिन बना रहे हैं. द वॉल और मिस्टर भरोसेमंद के नाम से मशहूर द्रविड़ ने अपनी बल्लेबाजी से पूरे विश्व में एक छाप छोड़ी है. जब ये क्रीज पर मौजूद रहते थे तो विरोधी टीम को इनको आउट करने के लिए रणनीतिया बनानी पड़ती थी. इसिलिए इन्हें दि.वॉल के नाम से जाना जाता हैं. आज इनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके करियर से जुड़ा एक खास किस्सा...

Rahul Dravid को आया था गुस्सा

Rahul Dravid

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का जन्मदिन है. राहुल द्रविड़ आज 49वां जन्मदिन सेलेब्रिट कर रहे हैं. राहुल द्रविड़ दिग्गजों की लिस्ट में एक ऐसा नाम शुमार है जो ना सिर्फ अपने क्रिकेट स्किल्स, रिकॉर्ड्स की वजह से क्रिकेट फैन्स का चहेते हैं, बल्कि उसकी विनम्रता और कूल अंदाज फैन्स को उनका दीवाना बना देता है, लेकिन कई बार इंसान अपने स्वभाव से हटकर हरकतें कर देता है. राहुल द्रविड़ विनम्रता और कूल दिखने वाले खिलाड़ी हैं. जिनको शायद ही आपने कभी गुस्सा करते देखा हो. लेकिन साल 2006 में ये अपने गुस्से की वजह से सुर्खियों में आये थे.

Rahul Dravid से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है. बात साल 2006 की जब भारत औ इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज  खेली जा रही थी. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर थी. मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया की हालत खराब थी. भारतीय टीम को जीत के लिए 313 रनों का लक्ष्य मिला था. जवाब में टीम इंडिया ने 75 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे. टीम इंडिया इस मैच में 100 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. जिस पर राहुल का पारा चढ़ गया था. शांत स्वभाव के लिए मशहूर द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में गुस्से में कुर्सी फेंक दी थी. इस गुस्से की वजह से राहुल द्रविड़ सुर्खियों में आ गए थे.

राहुल द्रविड़ जीते हैं बेहद साधारण लाइफ

Rahul-Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय टीम के काफी फेमस खिलाड़ियों में शुमार हैं.  द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट से काफी शोहरत, पैसा और सम्मान मिला है. उसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को साधारण जीवन जीता पसंद है. जैसा आप और हम अमूमन और खिलाड़ियों का देखते हैं, जो लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं. लेकिन राहुल द्रविड़ बिल्कुल इसके विपरीत जिंदगी जीते हैं. वह अपने आप को चमक-धमक वाले ग्लैमर से दूर ही रखते हैं

द वॉल और मिस्टर भरोसेमंद के नाम से मशहूर द्रविड़ ने साल 2003 में नागपुर की रहने वाली डॉक्टर विजेता पेंडरकर से शादी की थी. इस कपल के दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम समित और छोटे का नाम अन्वय है. राहुल द्रविड़ जितने अच्छे क्रिकेटर रहे हैं, एकेडमिक्स में भी वो उतने ही शानदार रहे. राहुल को चार भाषाओं की जानकारी है. वो हिंदी, इंग्लिश, मराठी और कन्नड पर पकड़ रखते हैं.

Rahul Dravid Team India Head Coach