Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का ढाई साल से भी लंबा कार्यकाल जून 2024 में टी 20 विश्व कप के समापन के साथ ही समाप्त हो जाएगा. राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई को अवगत करा दिया है कि वे अपने कोचिंग कार्यकाल को नहीं बढ़ाना चाहते हैं. ऐसे में बीसीसीआई ने नए कोच की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रकिया शुरु कर दी है.
विश्व कप 2024 के दौरान ही भारतीय टीम को नया हेड कोच मिल जाएगा. लंबे समय से एक दिग्गज के बारे में चर्चा थी कि वे द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद टीम इंडिया के नए कोच हो सकते हैं. लेकिन अब उनके बारे में दूसरी ही खबर आ रही है.
कोच पद के लिए आवेदन नहीं करेगा ये पूर्व दिग्गज
- लंबे समय से भारतीय क्रिकेट में चर्चा चल रही थी कि राहुल द्रविड़ के बाद वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच हो सकते हैं.
- द्रविड़ (Rahul Dravid) की अनुपस्थिति में कई बार लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कोच की जिम्मेदारी सफलता पूर्वक निभाई भी है.
- अब खबर आ रही है कि लक्ष्मण को टीम इंडिया का हेड कोच बनने फिलहाल रुचि नहीं है और वे इस पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे.
- लक्ष्मण का आवेदन न करना एक संकेत है कि भारतीय टीम को इस बार विदेशी कोच मिल सकता है.
Rahul Dravid not keen to re-apply for Team India's Head coach post.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 15, 2024
- VVS Laxman unlikely to apply for Team India's Head coach job. (Sportstar). pic.twitter.com/cVdn9qceEm
मौजूदा जिम्मेदारी से खुश
- वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) फिलहाल बैंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक हैं. एनसीए प्रमुख के रुप में उनका काम बेहद सराहनिय है.
- युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर बनाए रखने के साथ ही जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे इंजर्ड खिलाड़ियों पर उनके कार्यकाल के दौरान एनसीए मे जो काम किया है वो सराहनिय है.
- इसका बड़ा लाभ भारतीय क्रिकेट को मिला है. बता दें कि हेड कोच बनने से पहले राहुल द्रविड़ भी एनसीए प्रमुख थे.
ये भी पढे़ें- एमएस धोनी से भी बड़ा मास्टरमाइंड है ये भारतीय खिलाड़ी, हारी हुई टीम को चैंपियन बनाने का रखता है दम
Rahul Dravid को रिप्लेस करने के दौड़ में ये नाम
- राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को बतौर कोच रिप्लेस करने की दौड़ में भारतीय दिग्गजों से ज्यादा विदेशी कोचों के नाम चर्चा में हैं.
- रिपोर्टों के मुताबिक न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और 2009 से ही आईपीएल में सीएसके के हेड स्टीफन फ्लेमिंग, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और कोच जस्टिन लैंगर का नाम अगले हेड कोच के लिए काफी चर्चा में है.
- देखना है इन तीनों में से कोई भारतीय टीम का अगला कोच होता है या फिर कोई और इस भूमिका में दिखेगा.