VIDEO: पुरुष टीम ने भारतीय महिला टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर दी बधाई, राहुल द्रविड़ ने पृथ्वी शॉ के जरिए भेजा खास संदेश

Published - 30 Jan 2023, 06:40 AM

Rahul Dravid - Prithvi Shaw

29 रविवार का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यादगार रहा, क्योंकि महिला टीम ने विदेशी सरजमीं पर महिला अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब हासिल कर लिया है। भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को शिकस्त देकर आईसीसी ट्रॉफ़ी पर कब्जा किया। इस जीत के बाद से महिला टीम की जमकर वाहवाही हो रही है। इसी बीच हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत भारतीय पुरुष टीम ने भी महिला टीम को अनोखे अंदाज में बधाई दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Rahul Dravid समेत मेंस टीम इंडिया ने महिला टीम को दी बधाई

Shafali Verma After Winning World Cup

दरअसल, भारत बनाम न्यूज़ीलैंड दूसरा टी20 मुकाबला खत्म हो जाने के बाद हेड कोच समेत भारतीय खिलाड़ियों ने लखनऊ ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप विजेता टीम को बधाई देते हुए एक खास संदेश दिया है। इस कड़ी जुड़ा वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो की दिलचस्प बात ये है कि राहुल ने भारतीय महिला टीम को बधाई और मैसेज देने के लिए युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को कहा। उनके इसी जेस्चर को अब फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

Rahul Dravid के इस जेस्चर ने जीता फैंस का दिल

Rahul Dravid

वीडियो के शुरू होने पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि "आज भारत की अंडर-19 वुमेंस टीम के लिए ऐतिहासिक दिन था। उनके लिए शानदार दिन रहा। मैं अनुरोध करना चाहूंगा कि आईसीसी अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ एक स्पेशल मैसेज दे।" इसके बाद पृथ्वी ने संदेश दिया, "मेरा मानना है ये महान उपलब्धि है। हर कोई भारतीय अंडर-19 महिला टीम को बधाई देना चाहता है। बधाई हो।" वहीं, अब भारतीय पुरुष टीम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दूसरे टी20 मुकाबले में Team India की हुई जीत

Hardik Pandya

इसी के साथ बता दें कि भारतीय पुरुष टीम और न्यूज़ीलैंड पुरुष टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है। सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। जहां पहले मैच में कीवी टीम की 21 रन से जीत हुई और दूसरे मैच में मेजबान टीम ने 6 विकेट से विजय हासिल की। इन दो मुकाबलों के बाद अब ये सीरीज 1-1 के साथ बराबरी पर है। लिहाजा श्रृंखला का निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच को अपने नाम करने के लिए एड़ी-चोटी का जोड़ लगाते हुए नजर आने वाली है।

यह भी पढ़ें - VIDEO: नो-बॉल के चक्कर में हारिस रउफ भूल गए सारी शर्म, LIVE मैच में अंपायर के साथ करने लगे धक्का-मुक्की, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

indian cricket team bcci Rahul Dravid U-19 Women T20 World Cup
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर