एशिया कप 2022 से बाहर हुए राहुल द्रविड़, ये दिग्गज बना टीम इंडिया का नया हेडकोच!
Published - 23 Aug 2022, 05:39 AM

Table of Contents
एशिया कप 2022 से पहले टीम इंडिया को लगातार बड़े झटके लगते आ रहे हैं। 8 अगस्त को टीम के ऐलान के समय मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाहर होने के बाद भारतीय टीम पर संकट के बादल मंडराने लगे। लेकिन अब टीम इंडिया के खेमे को हिला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के हेडकोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एशिया कप 2022 में टीम के साथ मौजूद नहीं होंगे।
एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे Rahul Dravid
आज यानि 23 अगस्त को बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित हेडकोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आगामी एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के साथ मौजूद नहीं होंगे। गौरतलब है कि आज ही टीम इंडिया को रवाना होना था। लेकिन द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के चलते टीम के रवाना नहीं हुए हैं।
अब वे एशिया कप में भी उनकी मौजूदगी पर संशय है। आखिरी बार राहुल (Rahul Dravid) वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के साथ मौजूद थे। लेकिन हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से उन्हें आराम दिया गया था। अब एशिया कप 2022 में भी हेडकोच टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे।
ये दिग्गज खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया का नया हेडकोच
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा समय में NCA डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच की भूमिका में नजर आ सकते है। क्योंकि बीते कुछ दिनों में देखा गया है कि जब भी द्रविड़ टीम इंडिया के साथ मौजूद नहीं होते हैं तो उनकी जगह लक्ष्मण को ही ये जिम्मेदारी सौंपी जाती है। जून के महीने में आयरलैंड के दौरे पर वे पहली बार भारतीय टीम के हेडकोच नियुक्त किये गए थे, वहीं अब हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ भी लक्ष्मण को ही ये रोल दिया गया था।
28 अगस्त को पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय टीम
इसके साथ ही आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेला जाएगा। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होने वाली है। इससे पहले टी20 विश्वकप 2021 में भी भारत-पाक की भिड़ंत इसी मैदान पर हुई थी, जहां पाक टीम ने भारत को 10 विकेटों से करारी हार थमाई थी। अब रोहित शर्मा विश्वकप में मिली हार का बदला लेने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हुए नजर आने वाले हैं।