VIDEO: Umesh Yadav ने बाउंड्री पर टपकाया 'हलवा' कैच, ड्रेसिंग रूम में हेड कोच राहुल द्रविड़ का फूट पड़ा गुस्सा
VIDEO: Umesh Yadav ने बाउंड्री पर टपकाया 'हलवा' कैच, ड्रेसिंग रूम में हेड कोच राहुल द्रविड़ का फूट पड़ा गुस्सा

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे WTC Final खेला जा रहा है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे तेज गेंदबाज के रूप उमेश यादव (Umesh Yadav) पर भरोसा जताया है. उन्हेंने इस खिताबी मुकाबले में प्लेइंग-11 में मौका दिया.

लेकिन यह खिलाड़ी इस सुनहरे मौके का फायदा नहीं उठा पा रहा है. तीसरे दिन भी यादव ने साधारण गेंदबाजी की. इसके अवाला उन्होंने फिल्डिंग के दौरान जडेजा के ओवर में  ट्रेविस हेड का आसान सा कैच छोड़ दिया. जिसके बाद ड्रेसिंग में हेड कोच राहुल द्रविड़ आग बबूला हो गए.

Umesh Yadav ने बाउंड्री पर छोड़ा आसान सा कैच

No description available.

 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yada) ने टीम इंडिया की लुटिया डुबोने का काम किया है. पहले तो उन्होंने गेंदबाजी में कोई कमाल नहीं किया. अगर दूसरे गेंदबाज विकेट लेने का प्रयास करते हैं तो उमेश यादव से फिल्डिंग के दौरान कैच नहीं पकड़े जाते हैं.

WTC Final के तीसरे दिन ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया की पारी के 36वें ओवर के दौरान रवीद्र जडेजा ने सीधी गेंद की. जिसे ट्रेविस हेड (Travis Head) वे स्लॉग स्वीप किया. जहां डीप मिडविकेट पर फिल्डर के रूप में उमेश यादव (Umesh Yadav) तैनात थे. जिन्होंने कैच को छिटक दिया और गेंद सीधा 6 रनों के लिए सीमा रेखा पार चली गई.

कैच छुटने पर राहुल द्रविड़ हुए दुखी

No description available.

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) का एक रिएक्शन सोश मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह उमेश यादव (Umesh Yadav) कैच छोड़ने पर काफी दुखी और उदास नजर आए. क्योंकि वह जानते हैं ट्रेविस हेड भारत के लिए कितने घातक साबित हो सकते हैं. क्योंकि इस खिलाड़ी पहली पारी में 163 रनों की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया था, लेकिन गनीमत यह रही कि जडेजा ने यादव के कैच छोड़ने के बाद तीसरी गेंद पर हेड को पवेलियन की राह दिखा दी. नहीं तो उमेश की यह गलती टीम पर काफी भरी पड़ सकती थी.

यहां देखें वीडियो…

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...