भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे WTC Final खेला जा रहा है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे तेज गेंदबाज के रूप उमेश यादव (Umesh Yadav) पर भरोसा जताया है. उन्हेंने इस खिताबी मुकाबले में प्लेइंग-11 में मौका दिया.
लेकिन यह खिलाड़ी इस सुनहरे मौके का फायदा नहीं उठा पा रहा है. तीसरे दिन भी यादव ने साधारण गेंदबाजी की. इसके अवाला उन्होंने फिल्डिंग के दौरान जडेजा के ओवर में ट्रेविस हेड का आसान सा कैच छोड़ दिया. जिसके बाद ड्रेसिंग में हेड कोच राहुल द्रविड़ आग बबूला हो गए.
Umesh Yadav ने बाउंड्री पर छोड़ा आसान सा कैच
WTC Final के तीसरे दिन ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया की पारी के 36वें ओवर के दौरान रवीद्र जडेजा ने सीधी गेंद की. जिसे ट्रेविस हेड (Travis Head) वे स्लॉग स्वीप किया. जहां डीप मिडविकेट पर फिल्डर के रूप में उमेश यादव (Umesh Yadav) तैनात थे. जिन्होंने कैच को छिटक दिया और गेंद सीधा 6 रनों के लिए सीमा रेखा पार चली गई.