वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला. जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम चौथे दिन लड़खड़ा गई. तीसरे सेशन खत्म होने से पहले 100 रनों के अंतराल में 3 अहम विकेट गंवा दिए है.
वहीं सोशल मीडिया पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने हवाबाजी में अपना विकेट गंवा दिया. जिसके बाद हेड कोच राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) का रिएक्शन वायरल देखने लायक था.
Cheteshwar Pujara को हीरोगिरी दिखाना पड़ा भारी
ऑस्ट्रेलियाई टीम का WTC Final में मजबूत नजर आ रही है. चौथे दिन टीम इंडिया ने खराब बल्लेबाजी करते 3 विकेट गंवा दिए हैं. दूसरी पारी में दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) से बड़ी उम्मीदें थी कि वह एक बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन पुजारा आज अपना स्वाभाविक क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आए.
पुजारा ने अपनी 27 रन की पारी में कुछ ऐसे शॉट खेले. जिन्हें अमुमन खेलते हुए नहीं देखा जाता है. जिसका खामियाजा यह रहा कि उन्होंने खाराब शॉट सिलेक्शन की वजह से अपना अमूल्य विकेट गंवा दिया.
पुजारा कमिंस के ओवर में अपर कट लगा चाहते थे. लेकिन वह सही तरह से टाइम नहीं कर पाए और गेंद बल्लेबाज चुम्मा लेते हुए विकेटकीप एलेक्स कैरी के दस्तानों में चली गई. जिसकी वजह से उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.
यहां देखें वीडियो -
— Cricbaaz (@cricbaaz21) June 11, 2023
हेड कोच राहुल द्रविड़ चेहरे का उड़ा रंग
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ काफी चिंता में नजर आ रहे हैं. क्योंकि भारतीय टीम चौथे दिन जल्दबाजी दिखाते हुए 3 बड़े विकेट गंवा दिए. उनकी यह चिंता जाहिर भी है. अगर किसी भी बल्लेबाज ने 444 रनों का पिछा करते हुए बड़ी पार्टनरशिप नहीं जमाई तो भारत को हार का सामना करना पड़ सकता है. जोकि हेड कोच ऐसा नहीं चाहते हैं. उनका सोशल मीडिया पर रिएक्शन वायरल हो रहा है. जिसमें पुजारा के आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में काफी उदास दिखाई दिए.
यह भी पढ़े: VIDEO: शुभमन गिल को OUT दिए जाने पर अंपायर पर भड़के फैंस, ‘चीटर-चीटर’ के नारों से गूंज उठा ओवल का मैदान