Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए रोहित शर्मा की सेना पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. इस टूर्नामेंट के शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. लेकिन उससे पहले टीम इंड़िया के खिलाड़ी ने बेंगलुरू में स्थिति कैंप में अपने फिटनेस टेस्ट की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.
एशिया कप 2023 से पहले सभी खिलाड़ियों का यो यो टेस्ट (Yo-Yo Test) होना है. मगर टीम में कुछ इंजर्ड खिलाड़ियों की एंट्री हुई. वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा सह पर बिना फिटनेस टेस्ट दिए इस खिलाड़ी को सीधा एशिया कप खेलने को मिल सकता है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी?
Asia Cup 2023 में बिना फिटनेस दिए खेलेगा यह खिलाड़ी
Rohit Sharma And Rahul Dravid
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) जैसे बड़े टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की फिटनेस होना अनिवार्य होता है. क्योंकि फिट खिलाड़ी ही अपनी टीम को खिताबी मुकाबले तक ले जाते हैं. वहीं इन दिनों टीम इंडिया के खिलाड़ी भी फिटनेस टेस्ट (Yo-Yo Test) की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल यह टेस्ट पास कर लिया है.
लेकिन एशिया कप में हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के चहेते खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) की टीम में वापसी हुई है. जिन्हें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के स्क्वाड में चुना गया है. केएल राहुल इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकडेमी (NCA) में समय बिता रहे हैं. जहां इस समय फिटनेस टेस्ट लिया जा रहा है. मगर खबर है कि लोकेश राहुल ने अभी तक Yo-Yo Test में हिस्सा नहीं दिया.
KL Rahul ने नहीं दिया Yo-Yo Test
KL Rahul With Surya and Siraj
माना जा रहा हैं कि केएल राहुल (KL Rahul) काफी लंबे समय से NCA में समय बिता रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें बिना फिटनेस टेस्ट दिए बिना ही एशिया कप के लिए रवाना किया जाए? हालांकि कई मौके पर देखा गया है कई खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाते हैं, फिर भी उन्हें टीम मैनेजमेंट की ओर से मौका दें दिया जाता है.
बता दें कि Yo-Yo Test बिना दिए आधिकारिक तौर पर खिलाड़ी को बाहर होना चाहिए लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन स्कोर जारी नहीं करती जो खिलाड़ीक्लियर नहीं कर पाते हैं. मगर उनको भी टीम में रख लिया जाता हैं. हालांकि कुछ खिलाड़ी आयरलैंड दौरे पर हैं. जिन्हें एशिया कप के लिए जुना गया है. उन खिलाड़ियों का भी फिटनेस टेस्ट होना अभी बाकी है. ऐसे में हो सकता है कि केएल राहुल उन खिलाड़ियों के साथ इस टेस्ट में हिस्सा लें.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के जिगरी दोस्त एबी डिविलियर्स ही बने दुश्मन, कह डाली ऐसी बात जो भारतीय दिग्गज के फैंस को नहीं होगी हजम