वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से पहले BCCI ने राहुल द्रविड़ पर लिया एक्शन! अब ये दिग्गज फिर से बनेगा कोच
Published - 17 Nov 2023, 06:13 AM

Table of Contents
Rahul Dravid: भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस मैच के बाद भारतीय टीम के कोच और उनके सपोर्ट स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा. 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ को कोच बनाया गया. भारतीय टीम के कोच के रूप में अब द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल विश्व कप के बाद खत्म हो जाएगा. हलाकि बीसीसीआई ने अभी तक मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ के भविष्य पर चर्चा नहीं की है.
Rahul Dravid का बढ़ाया जा सकता है अनुबंध!
लेकिन अगर मीडिया रिपोर्टस् कि माने तो राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid )और उनका सहयोगी स्टाफ इस विश्व कप तक अनुबंध पर था और उनके भविष्य को लेकर बीसीसीआई के भीतर मतभेद था . शुरुआत में द्रविड़ की कोचिंग शैली को लेकर संदेह था, लेकिन भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया है.
विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है और अब माना जा रहा है कि द्रविड़ का अनुबंध बढ़ाया जा सकता है. ऐसा होता तो दिग्गज एक बार फिर ये जिम्मेदारी संभाल सकते है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या द्रविड़ खुद भविष्य में कोचिंग करने की इच्छा जताते हैं.
द्रविड के कार्यकाल पर बना हुआ सस्पेंस
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने शुरुआती दौर में अच्छी छाप छोड़ी और 2021 में मुख्य कोच का पद संभाला. हालाँकि, ऐसी अटकलें थीं कि टीम के प्रदर्शन की परवाह किए बिना वह विश्व कप के बाद स्वेच्छा से पद छोड़ सकते हैं. भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid ) कोच बने रहेंगे या नहीं.
इसे लेकर अभी भी अस्पष्टता बनी हुई है. उनके कार्यकाल पर सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि, उम्मीद है कि बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्बरे और उनके सदस्य फील्डिंग कोच टी दिलीप सहित सहयोगी स्टाफ के अनुबंध को बढ़ाया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए लक्ष्मण को जिम्मेदारी
वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. घरेलू सीरीज के दौरान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid ) की जगह वीवीएस लक्ष्मण को लिया जा सकता है. ऐसी भी चर्चा है कि अगर द्रविड कोच कि भूमिका हटते है तो लक्ष्मण ही टीम इंडिया के पर्मनंट कोच बन सकते है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई द्रविड़ के कार्यकाल पर क्या फैसला लेती है.
ये भी पढ़ें : सेमीफाइनल में अपने करियर का आखिरी मैच खेल चुका है ये खिलाड़ी, 19 नवंबर से पहले ही कर दिया संन्यास का ऐलान
Tagged:
World Cup 2023 team india Rahul Dravid bcci