R Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है, जिसका आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस मैच में आर अश्विन ने इतिहास रच दिया और वे भारत की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बन गए. मैच शुरू होने से पहले आर अश्विन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सम्मान दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आर अश्विन अपने परिवार संग नज़र आ रहे हैं. इस दौरान वे भावुक भी दिखे.
R Ashwin को राहुल द्रविड़ ने थमाई शतकीय कैप
आर अश्विन ने 100 टेस्ट मैच खेलकर इतिहास रच दिया. उन्हें राहुल द्रविड़ ने मैच शुरू होने से पहले टेस्ट कैप से सम्मानित किया. इस दौरान आर अश्विन की पत्नी और दोनों बेटियां मौजूद रही. अश्विन इस वक्त थोड़े भावुक अंदाज़ में भी नज़र आए. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी भी उनके पीछे नज़र आए और सभी खिलाड़ियों ने ताली बजाकर उन्हें सम्मान दिया. इस पूरे दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस भी इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.
— Team India The Loser (@teamindialooser) March 7, 2024
अश्विन के नाम खास रिकॉर्ड
आर अश्विन भारत की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी जबकि 5वें भारतीय गेंदबाज़ बने. उन्होंने अब तक टेस्ट में घर पर सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उनके नाम घर पर 354 विकेट हैं. इसके अलावा वे अब तक एक टेस्ट पारी में 35 बार पांच विकेट झटक कर अनिल कुंबले की बराबरी कर चुके हैं. उनके लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज़ भी काफी दमदार रही है. उन्होंने सीरीज़ के चौथे ही मैच में पांच विकेट हॉल लिया था.
शानदार करियर के मालिक हैं अश्विन
इस मैच से पहले आर अश्विन ने अब तक भारत के लिए 99 टेस्ट मैच में 507 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 116 वनडे मैच खेलते हुए फिरकी गेंदबाज़ ने 156 विकेट झटके हैं. वहीं 65 टी-20 मैच में 72 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं बल्लेबाजी में भी उनका आंकड़ा काफी शानदार रहा है. उन्होंने टेस्ट मैच में 26.47 की औसत के साथ 3309 रन बनाए थे. इसके अलावा 116 वनडे मैच में उन्होंने 16.44 की औसत के साथ 707 रनों को अपने नाम किया है. वहीं 65 टी-20 में उनके बल्ले से 184 रन निकले हैं.
ये भी पढ़ें: ‘इन्होंने नाक कटवा रखी है”, गुजरात जायंट्स ने RCB को दी करारी शिकस्त, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाया जमकर मज़ाक
ये भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट के बीच ही खत्म हुआ इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, अब कभी रोहित-द्रविड़ नहीं देंगे मौका