VIDEO: कोलकाता पहुंचते ही राहुल द्रविड़ को मिला बर्थडे सरप्राइज, चेहरे पर बुरी तरह लगाया केक, कोच को पहचानना भी हुआ मुश्किल 

author-image
Lokesh Sharma
New Update
VIDEO: कोलकाता पहुंचते ही राहुल द्रविड़ को मिला बर्थडे सरप्राइज, चेहरे पर बुरी तरह लगाया केक, कोच को पहचानना भी हुआ मुश्किल 

भारत और श्रीलंका के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज यानि 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम कोलकाता पहुंच चुकी है। कोहलकाता पहुंचने के बाद खिलाड़ियों का खास अंदाज में स्वागत तो किया ही गया साथ ही राहुल द्रविड़ को 50वें जन्मदिन पर खास सरप्राइज भी दिया गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ जमकर मस्ती भी की। इस बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खिलाड़ियों ने मनाया Rahul Dravid का जन्मदिन

राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के साथ मनाया 50वां बर्थडे, विराट कोहली और रोहित शर्मा नही आए नजर

सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने के लिए भारतीय टीम तैयार है। इसी कड़ी में मुख्य कोच द्रविड़ का 50वां जन्मदिन भी खास अंदाज में मनाया गया। कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जैसे ही कोलकाता के होटल में पहुंचे वहां उन्हें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की मौजूदगी में सरप्राइज दिया गया। उनके जन्मदिन के मौके पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल से लेकर कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन शामिल रहे।

जन्मदिन के इस खास मौके पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने केक कट किया और इसके बाद तो ईशान किशन और गिल ने उनके चेहरे पर जमकर केक लगाया। इस दौरान मैनेजमेंट ने भी कोच को 50वें जन्मदिन की बधाई दी। हालांकि, उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में कुछ दिग्गज खिलाड़ी की मौजूदगी नहीं दिखी। इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल रहा।

भारत 67 रनों से जीती पहला मुकाबला

VIDEO: कोलकाता पहुंचकर राहुल द्रविड़ को मिला सरप्राइज….टीम इंडिया ने यूं मनाया द वॉल का बर्थडे - ind vs sl 2nd odi team india celebrate rahul dravid birthday ahead of kolkata one

भारत की टीम ने पहले मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा था। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 83 और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 88 गेंदो में 113 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस मुकाबले में कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 73वां शतक जड़ा। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम निर्धारित 50 ओवरो में 308 रन ही बना सकी थी। भारत ने मेहमान टीम को इस मुकाबले में 67 रनों से करारी हार थमाई थी।

Rahul Dravid indian cricket team kl rahul ind vs sri ISHAN KISHAN राहुल द्रविड़