राहुल द्रविड़ के कोच बनते ही टीम इंडिया को मिली 3 सबसे बड़ी शर्मनाक हार, खिताबी टूर्नामेंट से भी धोना पड़ा हाथ
Published - 09 Dec 2022, 05:58 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:36 AM
Table of Contents
Rahul Dravid: पिछले काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. टीम इंडिया एशिया कप से लगातार खराब प्रदर्शन करते हुए आ रही है. जिसने भारतीय फैंस को बहुत ठेस भी पहुंचाई है और ये सिलसिला अभी भी जारी है. पहले एशिया कप से टीम इंडिया का पत्ता साफ हुआ, फिर विश्वकप में हार का सामना करना पड़ा और अब बांग्लादेश से द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ भी गंवा दी. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल में टीम के प्रदर्शन में काफी ज़्यादा गिरावट देखने को मिली है. जिसके चलते उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा है. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं राहुल (Rahul Dravid) के कार्यकाल की 3 ऐसी शर्मनाक हार पर जिसको फैंस कभी नहीं भुला पाएंगे.
1) विश्वकप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली 10 विकेट से हार
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/88d7a91f9a7abe995d1be2a50a148dcb50471f1bc13416f9d781039ed10e99e1.jpg)
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड टीम के हाथों पूरे 10 विकेट से मिली करारी हार का सामना करना पड़ा था जोकि शायद अब तक राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोचिंग करियर में सबसे बड़ी शर्मनाक हार रही है. जिससे फैंस अब तक नहीं उबर पाए हैं.
भारत ने अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर की थी. ग्रुप स्टेज में टीम का शानदार प्रदर्शन रहा. लेकिन सेमीफाइनल में राहुल द्रविड़ की टीम पूरी तरह से फीकी रही. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए और अंग्रेज़ों के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा. जिसको जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बिना कोई विकेट खोए 16 ओवर में ही हासिल कर लिया. जहां बटलर ने 80 रनों की तूफानी पारी खेली, वहीं एलेक्स हेल्स ने भी आक्रामक अंदाज़ में 86 रन बनाए. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल में टीम इंडिया की यह सबसे ज़्यादा शर्मनाक हार थी.
2) एशिया कप में फ्लॉप रही भारतीय टीम

एशिया कप 2022 का आयोजन यूएई में किया गया था. जिसका चैंपियन बनने के लिए श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल में मात दी थी. वहीं भारत ने एशिया कप में भी ग्रुप स्टेज में तो गज़ब का प्रदर्शन करके दिखाया था.
लेकिन सुपर 4 स्टेज में भारत को अपनी खराब गेंदबाज़ी के चलते पाकिस्तान और श्रीलंका से मिली शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. एशिया कप से बाहर होने के बाद भी टीम इंडिया की जमकर आलोचना की गई थी. यह भी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोचिंग करियर में भारत की सबसे ज़्यादा शर्मनाक हारों में से थी.
3) बांग्लादेश के खिलाफ गंवाई ODI सीरीज़

आपको बता दें कि इस समय भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा कर रही है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों का आयोजन शेर ए बांग्ला स्टेडियम में किया गया.
ग़ौरतलब है कि टीम इंडिया को दोनों ही मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते टीम ने श्रृंखला भी गवा दी. पहले मैच में भारत ने काफी निराशाजनक बल्लेबाज़ी की थी. टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई थी और 186 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई थी. जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 1 विकेट शेष रहते हुए 187 रन बना दिए थे.
वहीं दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए थे. जिसमें महमूदुल्लाह के अर्धशतक और मेहदी हसन के शतक ने अहम भूमिका निभाई थी. इसके जवाब में भारत 9 विकेट के नुकसान पर 266 रन ही बना पाई और 5 रनों से मुकाबला हार गई. द्रविड़ (Rahul Dravid) के नेतृत्व में यह सीरीज़ गंवाना भी सबसे बड़ी शर्मनाक हारों में से एक है.
यह भी पढ़े: भारतीय टीम से नजरंदाज किये जा रहे संजू सैमसन को इस टीम ने बनाया कप्तान
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।