4 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे राहुल चाहर ने उठाया बड़ा कदम, इस देश से खेलने का लिया फैसला
Published - 23 Sep 2025, 11:59 AM | Updated - 23 Sep 2025, 12:09 PM

भारतीय स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) पिछले चार सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में चयन न होने से निराश राहुल ने अपने क्रिकेट भविष्य को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। खबर है कि इस लेग स्पिनर ने विदेशी टीम का प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया है।
कभी भारत के लिए भविष्य की उम्मीद कहे जाने वाले राहुल चाहर (Rahul Chahar) का करियर अपेक्षाओं के मुताबिक आगे नहीं बढ़ पाया। ऐसे में उनका यह कदम महत्वाकांक्षा और एक नई शुरुआत की चाहत, दोनों को दर्शाता है। इस फैसले से क्रिकेट जगत में हलचल मचने वाली है।
Team India से 4 साल दूर रहने पर Rahul Chahar का बड़ा कदम
भारतीय स्पिन विभाग में उभरते सितारे माने जाने वाले राहुल चाहर (Rahul Chahar) लगभग चार साल से राष्ट्रीय टीम से दूर हैं। इस दौरान, अन्य स्पिनरों से मिल रहे कम्पटिशन और गिरते फॉर्म के कारण उन्हें टीम इंडिया की योजनाओं में जगह बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ा। अब, एक आश्चर्यजनक लेकिन रणनीतिक कदम उठाते हुए चाहर ने काउंटी क्रिकेट की ओर रुख करने का फैसला किया है।
राहुल चाहर (Rahul Chahar) के इस नया रास्ता अपनाने के फैसले ने सभी को चकित किया है। सरे ने उन्हें सीजन के आखिरी काउंटी चैंपियनशिप मैच के लिए आधिकारिक तौर पर अनुबंधित किया है, जिससे उन्हें इंग्लैंड की धरती पर अपने करियर को फिर से जीवंत करने का सुनहरा मौका मिला है।
🚨 NEWS ALERT 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 23, 2025
Surrey has signed Indian leg-spinner Rahul Chahar for the final County match of the season. 🇮🇳#Cricket #Surrey #RahulChahar #India pic.twitter.com/aLfjUjT7NI
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग XI से बाहर बैठेंगे ये 4 खिलाड़ी, कोच गंभीर की फेवरेट खिलाड़ियों वाली लिस्ट से हुई छुट्टी
Surrey ने दिया मौका
सरे (Surrey) द्वारा चाहर को टीम में शामिल करने का फैसला काउंटी टीमों की भारतीय क्रिकेटरों में बढ़ती रुचि को दर्शाता है। अपनी अनुकूलनशीलता और मैच जिताने के कौशल के लिए जाने जाने वाले भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के घरेलू मैदान में अनुभव और प्रतिभा दोनों लाते हैं।
सरे को, विशेष रूप से, सीजन के महत्वपूर्ण अंतिम मैच के लिए एक विश्वसनीय स्पिन विकल्प की आवश्यकता थी और चाहर इस आवश्यकता के लिए बिल्कुल उपयुक्त थे। लंबे प्रारूपों में कड़े स्पेल डालने और सपाट पिचों से टर्न निकालने की उनकी क्षमता आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में एक सिद्ध संपत्ति रही है। उन्हें चुनकर, सरे न केवल अपनी टीम को मजबूत करता है, बल्कि अपनी गेंदबाजी लाइनअप में एक अंतरराष्ट्रीय फैक्टर भी जोड़ता है।
Rahul Chahar का क्रिकेट करियर
26 वर्षीय राहुल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम इंडिया के कुल 7 मुकाबले खेले हैं। 2019 से 2021 के बीच उन्होंने भारत के लिए एक वनडे और छह टी20 इंटरनेशनल मैच में प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच टी20 वर्ल्ड कप 2021 में नामीबिया के खिलाफ खेला था।
घरेलू क्रिकेट की बात करें तो राहुल चाहर (Rahul Chahar) राजस्थान के लिए खेलते हैं। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24 मैच में 26.12 की औसत से 87 विकेट हैं। जबकि 148 रन खर्च कर 9 विकेट उनका एक मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन है।
आईपीएल में वे फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ हैं, हालांकि एसआरएच के लिए हालिया सीजन में सिर्फ एक मैच ही खेल पाए थे। इससे पहले उन्होंने पदार्पण पुणे सुपरजायंट्स के साथ किया, फिर मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स जैसी टीमों का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कुल 79 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 75 विकेट हासिल किये हैं।
ये भी पढ़ें- भारत से हार के बाद फिर रोने लगा पाकिस्तान, अंपायर के खिलाफ ICC दर्ज कराई शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला