New Update
Rahul Chahar: क्रिकेट और मनोरंजन की दुनिया का काफी गहरा नाता है. अक्सर खिलाड़ी और मनोरंजन की दुनिया के सितारों को एक साथ स्पॉट किया जाता है. दोनों ही एक-दूसरे की लाइफ के बारे में जानने में दिलचस्पी रखते हैं और सपोर्ट भी करते हैं. इन दिनों ओटीटी बिग बॉस काफी ज्यादा सुर्खियों में है. जिसका दूसरा सीजन का फाइनल 14 अगस्त को होने वाला है. आम फैंस की तरह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी राहुल चाहर भी बिग बॉस का आनंद ले रहे हैं और फाइनल में उन्होंने एक खास शख्स को वोट देने की अपील की है.
राहुल चाहर ने इस कंटेस्टेंट को जिताने की अपील की
राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने 14 अगस्त को ओटीटी बिग बॉस के दूसरे सीजन के फिनाले में एल्विश यादव को जमकर वोट देने और बड़े अंतर से जिताने की अपील की है. बता दें कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) बिग बॉस के घर के सबसे चर्चित चेहरों में से एक बन चुके हैं और उनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग बन चुकी है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि वे इस बार विजेता बन सकते हैं. ऐसे में राहुल चाहर की अपील उनके काम आ सकती है.
IPL 2023 करियर नहीं रहा खास
24 साल के राहुल चाहर (Rahul Chahar) दीपक चाहर के भाई है. दीपक चाहर जहां सीएसके की तरफ से खेलते हैं वहीं राहुल चहर पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हैं. IPL 2023 में राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. वे 14 मैचों में सिर्फ 8 विकेट ले पाए थे. वैसे उन्होंने अपने 6 साल के IPL करियर में 69 मैच खेले हैं जिसमें 65 विकेट उनके नाम है.
2 साल पहले आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच
दाएं हाथ के स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) भारतीय टीम की तरफ से भी खेल चुके हैं. उन्होंने 1 वनडे और 6 टी 20 मैच में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. वनडे में 3 और टी 20 में उन्होंने 7 विकेट लिए थे. हालांकि अच्छे प्रदर्शन के बावजूद वे टीम इंडिया में जगह बनाने में अब तक सफल नहीं हो पाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच 2021 में खेला था.