"मेरे घर राम आए हैं..." श्री राम की भक्ति में डूबा ये मुस्लिम खिलाड़ी, ऐसे जीता करोड़ों भारतीय फैंस का दिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ram Mandir: "मेरे घर राम आए हैं..." श्री राम की भक्ति में डूबा ये मुस्लिम खिलाड़ी, ऐसे जीता करोड़ों भारतीय फैंस का दिल

अयोध्या में रामलला राम मंदिर (Ram Mandir) में विराजमान हो चुके हैं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समापन भी हो चुका है। इसके बाद से ही दुनिया पर राम-भक्ति सिर चढ़कर बोल रही है। देश-विदेश से तमाम भक्तजन अलग-अलग तरीके से अपनी खुशी और उत्साह व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच एक मुस्लिम खिलाड़ी ने भी श्री राम की भक्ति में डूबकर अपने सोशल मीडिया पर भावनाएं व्यक्त की। जिसे देखकर करोड़ों भारतीय फैंस का दिल फूले नहीं समाएगा। 

Ram Mandir बनने पर ने मुस्लिम क्रिकेटर ने शेयर किया पोस्ट 

Rahmanullah Gurbaz

अयोध्या में रामलला की श्रीविग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समते क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों की मौजूदगी में हुआ। इस समारोह में कई भारतीय खिलाड़ियों ने शिरकत की। इस बीच देश-विदेश से खिलाड़ी सोशल मीडिया पर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुभकामनाएं देते दिखाई दिए। वहीं, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज़ ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी स्टोरी शेयर की, जिसको देखने के बाद भारतीय फैंस खुश हो गए।

दरअसल, रहमनुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी तस्वीर साझा की। इसमें उन्होंने भगवान श्री राम का भजन लगाया। सिंगर जुबिन नौटियाल का वायरल हो रहा गाना 'मेरे घर राम आए हैं' उनके पोस्ट में सुनाई दे रहा है। उनका यह पोस्ट भारतीय फैंस को काफी पसंद आ है, जिसके बाद उन्होंने इसको सोशल मीडिया पर वायरल करना शुरू कर दिया। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

पाकिस्तान के खिलाड़ी ने भी दी थी शुभकामनाएं 

Danish Kaneria

रहमनुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने भी अयोध्या मंदिर को लेकर पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर राम जी की एक तस्वीर साझा कर लिखा था कि 'मेरे राम आ गए'। हालांकि, उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था। दरअसल, पाकिस्तान की जनता और दानिश कनेरिया के बीच विवाद छिड़ गया था। उनके इस पोस्ट पर फैंस ने कमेंट्स किए, जिसका पूर्व खिलाड़ी ने मुंह तोड़ जवाब दिया। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

indian cricket team Rahmanullah Gurbaz Ram Mandir Pran Pratishtha