VIDEO: गेंद लपकने के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ बने बाज, 5 फुट की छलांग और 4 मीटर की डाइव लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच
Published - 10 May 2023, 04:59 PM

KKR vs PBKS: 8 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 53वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर शिखर धवन ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। लेकिन टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। दूसरे ही ओवर में टीम को पहला झटका लगा। कोलकाता के रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सुपरमैन की तरह छलांग लगाते हुए प्रभसिमरन सिंह का कैच लपका और उन्हें पवेलियन वापिस भेजा। वहीं, अब उनके इस कैच का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने लपका प्रभसिमरन का हैरतअंगेज कैच
ईडन गार्डन्स के मैदान पर आईपीएल 2023 का 53वां मुकाबला खेला गया। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई पंजाब को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ही टीम को पहला झटका लग गया। दरअसल, हर्षित राणा द्वारा कराई गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए बड़ा शॉट जड़ने का प्रयास किया। लेकिन बॉल स्टंप्स के पीछे विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज़ के दाईं ओर चली गई। पहली बार गेंद को पकड़ने में गुरबाज़ नाकाम रहें। हालांकि, दूसरे अटैंप्ट में कीपर ने शानदार कैच लपक लिया।
पावरप्ले में बिखरी पंजाब की टीम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में ही अपनी तीन विकेट गंवा दी। प्रभसिमरन सिंह 12 रन बनाकर आउट हुए। भानुका राजपक्षे खाता खोलने में नाकामयाब रहने। इन दोनों खिलाड़ियों का कैच रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने हर्षित गुरबाज़ की गेंद पर पकड़ा। इसके अलावा लियम लिविंगस्टोन को वरुण चक्रवर्ती ने क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 15 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: 3 मिस्ट्री गर्ल जो IPL 2023 से रातोंरात हो गई वायरल, फैंस भी पूरी तरह से हो गए हैं इनके दिवाने
यहां देखें वीडियो -
When life gives you a second chance, grab it with both hands like Gurbaz!😉⚡️#KKRvPBKS #IPLonJioCinema #TATAIPL #IPL2023 | @KKRiders @RGurbaz_21 pic.twitter.com/ldNbApynWj
— JioCinema (@JioCinema) May 8, 2023