VIDEO: गुरबाज का 'लक बाई चांस' देख उड़ जाएंगे होश, कैच होने के बाद भी मिला सिक्स, वायरल हुआ वीडियो

Published - 03 Sep 2022, 06:42 PM

Rahmanullah Gurbaz

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में अफगानिस्तान के लिए बेहद ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी की मदद से महफिलें ही लूट ली। उनकी विस्फोटक पारी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलवाने के साथ-साथ उसको के बड़ा स्कोर हासिल करने में भी अपना योगदान दिया। वहीं, इस मुकाबले में उनको एक जीवनदान भी मिला। कैच आउट होने के बावजूद उनके खाते में एक छक्का भी मिला। आइए जानते हैं आखिर कैसे उनकी गेंद कैच होने के बाद छक्का मिला....

Rahmanullah Gurbaz को कैच होने के बाद भी मिला छक्का

Rahmanullah Gurbaz

एशिया कप 2022 के सुपर-4 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। उन्होंने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि इस अर्धशतक से पहले मैदान पर एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसमें श्रीलंका के खेमे का खुशनुमा माहौल निराशा में तब्दील हो गया।

दरअसल, अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज कैच आउट होने के बाद भी आउट नहीं हुए, बल्कि उन्हें छक्का मिला। टीम की पारीका तीसरा ओवर महीश थीक्षणा लेकर आए। ओवर की पांचवीं गेंद पर गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने बड़ा शॉट जड़ने के लिए बल्ला घुमाया, लेकिन बल्ला उनके हाथ से छूट गया और वह शॉट अपनी पूरी ताकत से नहीं जड़ सके।

जिस वजह से लॉग-इन पर खड़े गुनाथिलका ने शानदार कैच लपक लिया। पहली नजर में अंपायर ने उन्हें सॉफ्ट सिंगल आउट ही दिया। ऐसा में बल्लेबाज मैदान छोड़कर जा ही रहे थे कि असल ड्रामा शुरू हो गया। वह जाने की जगह मैदान पर ही रुक गए। जिसके बाद अंपायर ने रीप्ले देखने का फैसला किया।

बड़ी स्क्रीन पर जब रीप्ले दिखाया गया तो पता चला कि कैच के दौरान गुनाथिलका का पैर बाउंड्री को छू गया था। नितजन गुबाज़ ने आउट होने के बजाय एक छक्का लगाया। इस जीवनदान का उन्होंने (Rahmanullah Gurbaz) बखूबी फायदा उठाया और 45 गेंदों पर 86 रन का स्कोर बनाया।

यहां देखिए Rahmanullah Gurbaz के अनोखे छक्के का वीडियो

https://twitter.com/rishabh2209420/status/1566068649802182663?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1566068649802182663%7Ctwgr%5E8498f18a6ac41bed4144b1b03f9c1f13ec8464e5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fwatch-lucky-r-gurbaz-six-against-theekshana-afg-vs-sl-asia-cup-106392

Tagged:

Asia Cup 2022 Rahmanullah Gurbaz AFG vs SL AFG vs SL 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर