Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 22 से नवंबर शुरु होने वाली 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) से पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा धमाका देखने को मिला है। दोनों टीमों के बीच इस दौरे से ठीक पहले एक खिलाड़ी ने ना सिर्फ इंटरनेश्ल क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बराबरी की बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli) के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुएनया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः BCCI के कहने पर पाकिस्तान से छीनी गई चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, अब इस देश में होगा टूर्नामेंट
इस खिलाड़ी ने खेली ऐतिहासिक पारी
सोमवार को दुबई के शारजाह मैदान पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया। मैच के सबसे बड़े हीरो रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) रहे, जिन्होंने शतक ठोक कर अफगानिस्तान टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ गुरबाज ने विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
रहमनुल्लाह गुरबाज ने Virat Kohli को छोड़ा पीछे
रहमनुल्लाह गुरबाज का ये 8वां वनडे शतक था। इस शतकीय पारी के साथ ही उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने सबसे कम उम्र में 8वनडे शतक जड़ने के मामले विराट कोहली और बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। जबकि उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। सचिन तेंदुलकर ने 23 साल की उम्र से पहले वनडे में 8 शतक जड़े थे।
Virat Kohli ने 22 साल की उम्र में जड़े थे 7 शतक
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम कई विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं। जिसमें 22 साल की उम्र में 7 वनडे शतक जड़ने का रिकॉर्ड शामिल था लेकिन गुरबाज इस मामले में कोहली से आगे निकल गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के होनहार खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) को भी पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम ने भी 23 साल पूरे करने से पहले वनडे क्रिकेट में 7 शतक जड़े थे।