VIDEO: गरीबों के मसीहा बने रहमानुल्लाह गुरबाज, फुटपाथ पर सो रहे लोगों को दिया दिवाली गिफ्ट, जीते करोड़ों दिल

author-image
Nishant Kumar
New Update
VIDEO: गरीबों के मसीहा बने Rahmanullah Gurbaz, फुटपाथ पर सो रहे लोगों को दिया दिवाली गिफ्ट, जीते करोड़ों दिल

Rahmanullah Gurbaz: वर्ल्ड कप 2023 के लिए अब चार टीमें तय हो गई हैं। भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस बार मेगा इवेंट में जिस टीम ने सभी को प्रभावित किया वो थी अफगानिस्तान। भले ही अफगान टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को हराकर शानदार प्रदर्शन किया। अब अपना टूर्नामेंट खत्म होने के बाद अफगानिस्तान की टीम वापस अपने देश लौट रही है।

स्वदेश लौटने से पहले टीम के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने दिवाली त्योहार के दौरान सड़कों पर सो रहे गरीबों को पैसे बांटे।

Rahmanullah Gurbaz का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 Rahmanullah Gurbaz , Afghanistan cricket team,World Cup 2023

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) दिवाली के खास त्योहार पर सड़कों पर सो रहे गरीब लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज को सड़क किनारे सो रहे गरीबों के पास पैसे रखते हुए देखा गया। वीडियो के बैकग्राउंड में अहमदाबाद के एक रेडियो जॉकी की आवाज भी सुनी जा सकती है जो गुरबाज के बेहतरीन काम की तारीफ कर रहे हैं।

सड़को पर गरीबों को पैसे देते आय नजर

Rahmanullah Gurbaz

वायरल वीडियो में रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) सुबह 3 बजे सड़क किनारे सो रहे गरीबों को पैसे देते नजर आ रहे हैं। अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज ने बड़ा दिल दिखाते हुए गरीबों की मदद की है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। रहमानुल्लाह के इस जेस्चर की भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों काफी सराहना कर रहे है। उनके इस जेस्चर के बाद एक बात तय है कि भले ही अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की नहीं कर पाई, लेकिन भारतीयों के मन में उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली है।

यहां देखें वीडियो -

अफगानिस्तान टीम ने मचाया वर्ल्ड कप 2023 में तहलका

गौरतलब है कि 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का सफर शानदार रहा था। हशमतुल्लाह शाहिदी के नेतृत्व की टीम ने पूर्व चैंपियन इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर तहलका मचा दिया। इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 की बात करे तो आज विश्व कप का आखिरी मैच भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा. इसके बाद पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा

ये भी पढ़ें :IPL 2024 से पहले इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है RCB, लिस्ट में विराट कोहली का जिगरी दोस्त

afghanistan cricket team World Cup 2023 Rahmanullah Gurbaz