विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम (Babar Azam) वाइट बॉल क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के नाम ही वनडे क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। अब बाबर आजम के एक रिकॉर्ड को 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने तोड़ दिया है। जिस तरह से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस बल्लेबाज के बल्ले से रन निकल रहे हैं, उसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय विराट कोहली के कई रिकॉर्ड्स भी खतरे में पड़ सकते हैं।
अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने ठोका शतक
रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ (AFG vs SA) दूसरे वनडे में 110 गेंद का सामना कर 95 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 105 रनों की पारी खेली। गुरबाज ने अपने वनडे क्रिकेट का 7वां शतक जड़ा। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौक्के और 3 छक्के लगाए। इस सेंचुरी के साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के बाबार आजम को पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ेंः गौतम गंभीर ने अपनाई चाणक्य वाली चाल, 72 महीने बाद इस खिलाड़ी की करवाई एंट्री, रोहित-विराट भी हैरान
Babar Azam को पछाड़ Virat Kohli के बराबर पहुंचे
अपनी शतकीय पारी के साथ ही रहमानुल्लाह गुरबाज ने 22 साल की उम्र में सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम ने 22 साल की उम्र में 6 वनडे शतक लगाए थे। अब इस मामले में गुरबाज ने विराट कोहली की बराबरी कर ली है। विराट ने भी 22 साल की उम्र में 7 वनडे शतक ही जड़े थे। हालांकि रहमानुल्लाह गुरबाज के पास अभी भी विराट को पीछे छोड़ने का मौका है।
23 साल के होने से पहले सबसे ज्यादा वनडे शतक
- सचिन तेंदुलकर- 8 शतक
- क्विंटन डिकॉक- 8 शतक
- रहमानुल्लाह गुरबाज- 7 शतक
- विराट कोहली- 7 शतक
- बाबर आजम- 6 शतक
Rahmanullah Gurbaz के करियर पर एक नजर
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का अभी तक का क्रिकेटिंग करियर काफी शानदार रहा है। रहमानुल्लाह गुरबाज ने अफगानिस्तान के लिए अब तक 1 टेस्ट, 41 वनडे और 63 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 51, वनडे में 1572 जबकि टी20 में 1657 रन हैं। गुरबाज वनडे क्रिकेट में अभी तक 7 शतक भी जड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: ऋषभ पंत के OUT होने का जश्न मना रहे थे केएल राहुल, अचानक छूटा कैच तो ड्रेसिंग रूम में उड़ा मजाक