Rahkeem Cornwall:क्रिकेट के सबसे वजनी खिलाड़ियों में से एक रहकीम कॉर्नवाल का तूफान देखने को मिला है। वेस्टइंडीज के इस भारी भरकम शरीर वाले खिलाड़ी ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। मालूम हो वेस्टइंडीज में अभी कैरेबियन प्रीमियर लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं। टी20 लीग के मौजूदा सीजन के 18वें मुकाबले में रकीम कॉर्नवाल(Rahkeem Cornwall) ने महज 45 गेंदों में शतक जड़ा है। इस शतक के बाद वह लीग में सबसे तेज शतक बनाने वालों में से एक बन गए है।
Rahkeem Cornwall ने शानदार शुरआत दिलाई
दरअसल कैरेबियन प्रीमियर लीग में रविवार को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच मैच हुआ। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट किट्स ने बीस ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। रदरफोर्ड ने 27 गेंदों में पांच छक्कों और पांच चौकों की मदद से 67 रन बनाये। उनके साथ फ्लेचर ने 56 रन और स्मीड ने 63 रन बनाये। इसके बाद पारी की शुरआत करने आय बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से रकीम कॉर्नवाल
(Rahkeem Cornwall) और काइल मायर्स दोनों टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
कॉर्नवाल ने महज 45 गेंदों में शतक जड़ा
रकीम कॉर्नवाल(Rahkeem Cornwall) ने पहली गेंद से ही जवाबी हमला कर दिया। उन्होंने महज 45 गेंदों में 12 छक्कों और 4 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। शतक के बाद वह रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। कार्निवाल ने शतक पूरा करने के बाद बल्ला गिराकर अलग-अलग जश्न मनाया। बता दें कि खिलाड़ी जश्न बिल्कुल इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की तरह था। वह भी शतक जड़ने के बाद इन्ही की तरह जश्न मनाते है। रकीम कार्निवल के जश्न का वीडियो वीडियो वायरल हो गया। उनके जश्न के वीडियो को देखा जा सकता है।
देखें वीडियो
💯 for Rahkeem Cornwall 👏 #CPL2023 #CPLonFanCode pic.twitter.com/Mvjt2XWyUr
— FanCode (@FanCode) September 4, 2023
दो विकेट भी चटकाय
रकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने शतक के अलावा कार्निवल ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। उन्होंने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए दो विकेट लिए। इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो कार्निवल के साथ-साथ रोमन पॉवेल ने भी 49 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन की बदौलत बारबाडोस रॉयल्स ने 18.1 ओवर में 221 रन के लक्ष को हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें :पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी से रचा इतिहास, तोड़ डाले ये 3 बड़े रिकॉर्ड