180 किलो वजनी खिलाड़ी अजीबो-गरीब तरीके से हुआ रन आउट, क्रीज पर भागते-भागते फूल गई सांस, VIDEO देख फैंस भी दंग

Published - 18 Aug 2023, 08:53 AM

Rahkeem Cornwall bizarre run out in CPL 2023 video goes viral

CPL 2023: क्रिकेट एक शारीरिक खेल है और इसके लिए बहुत अधिक फिटनेस की आवश्यकता होती है। हालांकि, वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल और फिटनेस का कोई नाता नहीं है। इसी कड़ी में वेस्टइंडीज के 143 किलो के खिलाड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) के एक मैच का है। मैच में कॉर्नवाल जिस तरह से रन आउट हुए। उसे वह दुनिया के लिए हसी का पात्र बन गए। उनको आउट होता देख कमेंटेटर्स समेत सभी का अपनी हंसी छिपाना मुश्किल हो गया।

CPL 2023 में रहकीम कॉर्नवाल अजीब तरीके से हुए रन आउट

 Rahkeem Cornwall , CPL , West Indies

रहकीम कॉर्नवाल का वजन अधिक है और वह ठीक से दौड़ नहीं सकते। कभी-कभी टेस्ट क्रिकेट में ये चीज चल जाती हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में नहीं।' टी20 क्रिकेट में चौका रोकने से लेकर एक-एक रन चुराने तक में फुर्ती दिखानी पड़ती है। लेकिन कॉर्नवाल ने जो किया मैच के दौरान किया वह भुलाय नहीं भुलाया जा सकता है। कॉर्नवाल कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) में बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलते हैं। सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ मैच में जब वह अजीब तरीके से रन आउट हुए तो सभी हंसने लगे। उनके आउट होने के वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।

यहां देखें वीडियो

तेज नहीं दौड़ सके रहकीम

 Rahkeem Cornwall , CPL , West Indies

सीपीएल 2023 (CPL 2023) के इस मैच में बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से ओपनिंग करने आए रहकीम कॉर्नवाल ने पहली गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेली। वहां फील्डिंग करते समय क्रिस सोले के हाथ से गेंद थोड़ी सी फिसल गई। इस बीच, कॉर्नवाल और काइल मेयर्स ने दौड़ने का फैसला किया। फील्डर ने गेंद उठाकर विकेट की ओर फेंकी।

लेकिन तेज दौड़ने में सक्षम नहीं होने के कारण वह आधी पिच तक भी नहीं पहुंच सके और रन आउट हो गये। प्रशंसकों को आश्चर्य हुआ कि क्या कॉर्नवाल दौड़ रहा था या जॉगिंग कर रहा था। जब कॉर्नवाल आधे रास्ते पर था तब तक मियर्स पिच के दूसरे छोर पर पहुंच चुके थे। मालूम हो अक्सर देखा गया है कि रहकमी कॉर्नवाल को अपने वजन के कारण पूरे मैदान में संघर्ष करता देखा गया है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सबसे वजनी खिलाड़ी हैं। इसके साथ अब उनको दुनिया के सबसे अनफिट क्रिकेटर का टैग भी मिल गया है।

बारबाडोस रॉयल्स को मिली हार

सीपीएल (CPL 2023) में खेले गए इस मैच की बात करें तो इस मैच में बारबाडोस रॉयल्स को सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ 54 रन से हार मिली। किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए । शॉन विलियम्स ने 30 गेंदों पर 47 और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 32 गेंदों पर 46 रन बनाए. रॉयल्स की ओर से जेसन होल्डर ने 4 विकेट लिए । जवाब में रॉयल्स की पारी 147 रन पर समाप्त हो गई । उनके लिए न्याम यंग ने 48 रनों का योगदान दिया. मैथ्यू फोर्ड ने 3 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: एमएस धोनी की टीम CSK ने तोड़ा RCB और MI का घमंड, ट्रॉफी के बाद अब इस मामले में भी रचा इतिहास

Tagged:

Rahkeem Cornwall west indies cricket team CPL 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.