वीडियो: दुनिया के सबसे भारी इंसान ने एक ही ओवर में लगाए 6 छक्के युवराज के रिकार्ड की बराबरी की
Published - 14 Sep 2017, 10:58 AM

वेस्टइंडीज में कैरेबियन लीग के दौरान एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिले। सीपीएल लीग के दौरान कई बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ पारियां देखने को मिलीं। टी-20 मैच के दौरान तनवीर ने सबसे पहले स्पेल निकाला था। वहीं अब और खिलाड़ी ने सीपीएल में रिकार्ड बना दिया है। सीपीएल में रहकीम कार्नवाल ने एक ही ओवर में 6 छक्के लगाकर नया रिकार्ड बनाया है। दुनिया के सबसे भारी खिलाड़ी ने बनाया रिकार्ड-
दुनिया के सबसे भारी बल्लेबाज रहकीम कार्नवाल का केपीएल में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। कार्नवाल ने लीग के 27 वें मैच में बारबडोस ट्राईडेंट्स के खिलाफ 44 गेंदों में 78 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्हों 7 चौके और 6 छक्के लगाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए।
आपको बता दें कि रहीम कार्नवाल का वजन 140 किलो है और उन्हें दुनिया का सबसे भारी भरकम बल्लेबाज कहा जाता है।
चोट की वजह से छोड़ना पड़ा मैदान-
वहीं इसके पहले एक और यादगार पारी खेलने जा रहे कार्नवा चोटिल हो गए और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। पारी के 16वें ओवर में पोलार्ड की गेंद उनके पेट पर लग गई थी। जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। उनके मैदान से बाहर जान की वजह टीम को 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
बारबडोस ट्राइडेंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। बारबडोस के लिए स्टार बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने 65 गेंदों पर 5चौकों और 8 छक्कों की मदद से 103 रनों की शानदार पारी खेली थी
वहीं इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट लूसिया की शुरुआत बेहद खराब रही और 10 रनों पर ही सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर आउट हो गए थे। वहीं कप्तान शेन वॉटसन भी 17 रनों पर 22 रन बनाकर वापस लौट गए। वॉटसन को वहाब रियाज ने आउट किया। वहीं बाद में कार्नवाल ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके थे।
यहां पर देखिए वीडियो-