सिडनी टेस्ट मैच के बाद उठी अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने की मांग, ट्रोल हुए विराट कोहली

Published - 11 Jan 2021, 12:05 PM

खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने आखिर तक डटकर मैच को ड्रॉ तक पहुंचाया। इस टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद मानो भारत ने जीत की ही नहीं ड्रॉ की भी उम्मीद छोड़ दी थी। मगर हनुमा विहारी व रविचंद्रन अश्विन ने जिस तरह से दीवार बनकर विकेट बचाए रखे और मैच को ड्रॉ तक पहुंचाया उसके लिए उनकी जितनी सराहनी की जाए, कम होगी।

अजिंक्य रहाणे को टेस्ट कप्तान बनाने की उठी मांग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सिडनी टेस्ट मैच के हीरो रहे हनुमा विहारी व रविचंद्रन अश्विन ने 259 गेंदों का मिलकर सामना किया और 62 रन बनाए। ये दोनों बल्लेबाज विकेट के सामने मानो एक दीवार की तरह खड़े हो गए और 5 विकेट को हाथ में बनाए रखा।

इस ऐतिहासिक ड्रॉ के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान अजिंक्य रहाणे की तारीफ हो रही है। तो वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली की ट्रोलिंग शुरु हो गई है। जी हां, सिडनी टेस्ट मैच में जिस तरह से रहाणे ने कप्तानी की, उसे देखकर ट्विटर पर कई फैंस विराट कोहली की जगह टेस्ट टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे को सौंपने की बात कर रहे हैं।

यहाँ देखें विराट कोहली को ट्रोल किये गए ट्वीट