रहाणे ने राजस्थान के फैन्स के लिए किया इमोशनल ट्वीट, बोलें- अगली सीजन हम और कड़ी मेहनत करेंगे
Published - 01 Jun 2018, 04:14 AM

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सस्करण में दो टीमों ने दो साल के प्रतिबन्ध के साथ वापसी किया. इसमें से एक टीम ने इस साल खिताब पर कब्ज़ा भी जमाया. दरअसल, हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की. जहां चेन्नई ने इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में हरा खिताब पर कब्ज़ा जमाया वहीं राजस्थान के रॉयल्स ने भी कई टीमों को पछाड़ते हुए अंतिम चार में जगह बना खुद को साबित किया.
राजस्थान के लिए यह सफ़र इतना आसान नहीं था क्योंकि पहले तो टीम के नियमित कप्तान स्टीवन स्मिथ को आईपीएल में खेलने की मंजूरी नहीं मिली. स्मिथ की जगह अजिंक्य रहाणे को टीम की बागड़ोर सौंपी गयी. रहाणे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए टीम को प्लेऑफ तक ले गए. प्लेऑफ में पहुंचने के बाद भी यह टीम थोड़ी लचर नज़र आ रही थी. इसका कारण था टीम के दो मुख्य खिलाड़ियों का टीम का साथ छोड़ चले जाना.
गौरतलब है कि टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और बेन स्टोक्स बीच सीजन ही टीम का साथ छोड़ इंग्लैंड रवाना हो गए थे. जहां स्टोक्स टीम के सबसे अहम ऑलराउंडर थे वहीं बटलर ने तो अपनी अहमियत बल्ले से शुरुआती मैचों में साबित कर दी थी. बटलर जिस फ़ार्म में थे अगर वे पूरे टूर्नामेंट राजस्थान का साथ देते तो नतीजा कुछ और निकल सकता था. खैर ऐसा होता तो ये होता इन सब बातों का अब कुछ खास मतलब है नहीं है.
सीजन 11 ख़त्म होने के बाद अब राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए अपने दिल की बात जाहिर की है. रहाणे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे यह सौभाग्य मिला है कि "मैं अपने सभी @rajasthanroyals प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करूं. इस बार कुछ चीज़ों की कमी रह गयी लेकिन हम आपको आश्वस्त कराते हैं कि हम अगले सीजन में कड़ी मेहनत करेंगे. इस यात्रा में मुझे समर्थन देने के लिए प्रबंधन, सहायक स्टाफ और मेरे साथियों के लिए विशेष धन्यवाद."
I take this opportunity to thank all the @rajasthanroyals fans who stood by us this IPL .We assure you that we will push harder in the next season. A special thanks to the Management, support staff and my teammates for supporting me in this journey. pic.twitter.com/TZKZF3GJzM
— ajinkyarahane88 (@ajinkyarahane88) May 31, 2018