पाकिस्तान के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रईस मोहम्मद का हुआ निधन, पूरा क्रिकेट जगत बना रहा है उनके जाने का शौक

Published - 15 Feb 2022, 02:11 PM

Raees Mohammad

पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रईस मोहम्मद (Raees Mohammad) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. सोमवार 14 फरवरी को रईस मोहम्मद का दिहांत हुआ है. इस बात की पुष्टि खुद उनके भाई और पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सादिक मोहम्मद ने की है. रईस काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे, और रोज़ अपनी बीमारी से लड़ने का प्रयत्न करते थे, लेकिन सोमवार को वे हार गए और हम सबके बीच से एक ज़बरदस्त क्रिकेटर (Raees Mohammad) ने इंतकाल फर्मा दिया.

14 फरवरी को कहा Raees Mohammad ने सबको अलविदा

Raees Mohammad

पाकिस्तान के पूर्व फर्स्ट क्लास (First Class) क्रिकेटर रईस मोहम्मद (Raees Mohammad) के जाने से पूरा क्रिकेट जगत इस समय गम में डूबा हुआ है. भले ही वे कभी भी अपने मुल्क का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए, लेकिन इसके बावजूद में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर खूब नाम कमाया है.

आपको बता दें कि रईस के 4 और भाई थे. ये पांच के पांच भाई प्रोफेशनल क्रिकेटर्स थे. इतना ही नहीं बल्कि 5 में से 4 भाइयों ने पाकिस्तान टेस्ट टीम (Pakistan Test Cricket Team) का प्रतिनिधित्व भी किया है. वज़ीर इन सब में सबसे बड़े थे. हालांकि सबसे ज़्यादा नाम इन पांच भाइयों में हनीफ ने कमाया है. जबकि मुश्ताक मोहम्मद और सादिक मोहम्मद भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट क्रिकेट में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. पाकिस्तान क्रिकेट में मोहमद परिवार काफी नामी-ग्रामी परिवार है. रईस मोहम्मद (Raees Mohammad) के भाई सादिक मोहम्मद ने कहा है कि, ‘रईस भाई का आज सुबह निधन हो गया.’

रईस मोहम्मद का क्रिकेट में प्रदर्शन

Raees Mohammad

आपको बता दें कि रईस मोहम्मद (Raees Mohammad) ने कभी-भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने 1948 से 1963 के बीच फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 30 मुकाबले खेले हैं. जिसमें इन्होंने 1344 रन बनाए हैं, साथ ही रईस ने 2 शतक भी जड़े थे और उनका बेस्ट बैटिंग स्कोर अपने फर्स्ट क्लास करियर में नाबाद 118 रन है. इसके अलावा रईस मोहम्मद गेंदबाज़ी भी करते थे, वे एक लेग स्पिनर थे और उन्होंने 33 विकेट भी लिए हैं. इनका बेस्ट वोलिंग फिगर इस दौरान 4/82 है.

इसके अलावा रईस मोहम्मद का जन्म 25 दिसंबर 1932 में अंग्रेज़ों के ज़माने में जुनागढ़ स्टेट में हुआ था. वे सीधे हाथ के एक बहुत ही काबिल बल्लेबाज़ थे और साथ ही कभी-कभी लेग स्पिन गेंदबाज़ी भी करते थे. अफ़सोस ये दिग्गज खिलाड़ी हम सबके बीच से कल चला गया. बहरहाल, भले ही रईस मोहम्मद इस दुनिया से चले गए हो लेकिन वे हम सब के दिलों में हमेशा रहेंगे.