VIDEO: राधा यादव की फुर्ती दीप्ति के लिए बनी काल, 5 सेकंड तक हवा में उछलकर पकड़ी कैच, मंजर देख फटी रह गई सभी की आंखें

Published - 08 Mar 2023, 04:18 AM

Radha Yadav Catch Video: राधा यादव की फुर्ती दीप्ति के लिए बनी काल, 5 सेकंड तक हवा में उछलकर पकड़ी क...

वीमेंस आईपीएल 2023 का रोमांच हर दिन के साथ और बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेले गए मुकाबले में ऑलराउंर राधा यादव (Radha Yadav Catch Video) ने एक ऐसा कैच लपका, जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। उनके इस करिश्माई कैच को WPL का सबसे शानदार कैच कहा जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 42 रनों से बेहतरीन जीत हासिल की और ये लगातार दिल्ली की दूसरी जीत है. वहीं यूपी की पहली हार रही। लेकिन, इस मुकाबले में राधा यादव (Radha Yadav Catch Video) का कैच सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा।

Radha Yadav Catch Video: राधा यादव के कैच ने बटोरी सुर्खियां

Radha Yadav Catch Video: राधा यादव के कैच ने बटोरी सुर्खियां
Radha Yadav Catch Video: राधा यादव के कैच ने बटोरी सुर्खियां

दरअसल मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच कांटे की जंग देखने को मिली। इस मुकाबले में आखिरकार ब्लू जर्सी वाली टीम ने अपना दबदबा कायम रखा और बेहतरीन जीत हासिल की। इसी मैच में राधा यादव ने महिला प्रीमियर लीग का सबसे शानदार कैच लपका। उन्होंने ये कमाल महज 5 सेकेंड के अंदर किया।

लीग के 5वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की राधा यादव (Radha Yadav Catch Video) ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ हमवतन खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का जबरदस्त कैच लपका. इस हैरतअंगेज कारनामे के बाद से ही वो सोशल मीडिया से लेकर हर खबर में छाई हुई हैं। उनके कैच का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है और देखने वालों की आंखें भी यकीन नहीं मान रही हैं। उनका यह कैच इस लीग का सबसे शानदार कैच करार दिया गया है।

राधा यादव की वजह से दीप्ति को लौटना पड़ा पवेलियन

राधा यादव की वजह से दीप्ति को लौटना पड़ा पवेलियन
राधा यादव की वजह से दीप्ति को लौटना पड़ा पवेलियन

7 मार्च को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने वहीं से शुरूआत की जहां से पहले मुकाबले में छोड़ा था। शेफाली वर्मा का बल्ला भले ही इस मैच में नहीं चला लेकिन मेग लैनिंग ने ताबड़तोड़ शुरूआत करते हुए 70 रन का योगदान दिया और दिल्ली ने यूपी के सामने जीत के लिए 212 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में उतरी यूपी की शुरुआत उम्मीद से भी ज्यादा खराब रही।

टीम को 11वें ओवर की पहली गेंद एक बड़ी झटका लगा, जो टीम को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकती थीं। जी हां हम कर रहे हैं दीप्ति शर्मा की, जो बड़े-बड़े हिट लगाने के लिए जानी जाती हैं। लेकिन, 71 रन पर उनके विकेट ने टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उनका विकेट तो शिखा पांडे की गेंद पर गिरा। लेकिन, इसमें सबसे बड़ा योगदान राधा यादव (Radha Yadav Catch Video) का रहा, जिन्होंने नामुमकिन सा कैच लपका और सिर्फ 12 रन बनाकर दीप्ति को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।

चंद सेकंड में राधा यादव ने किया सभी को हैरान

Radha Yadav Catch Video

आपको बता दें कि यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 11वां ओवर लेकर आईं शिखा पांडे ने एक जबरदस्त गेंद डिलीवर की। इस गेंद पर दीप्ति शर्मा ने तेज तर्रार शॉट खेला. वहीं राधा लॉन्ग ऑन पर मौजूद थी. ऐसे में उन्होंने बिना सोचे समझे फुर्ती दिखाई और आगे की तरफ फुल डाइव लगाकर गेंद को पकड़ लिया और चंद सेकंड में राधा यादव (Radha Yadav Catch Video) ने यह कैच लपक लिया।

उनके इस अंदाज को देखने के बाद तो यकीन कर पाना ही मुश्किल रहा। लेकिन, उस विकेट के साथ ही उन्होंने अपनी टीम के लिए फील्डिंग के तौर पर बड़ा और अहम योगदान दिया। उनके इस कैच की तारीफ चारों तरफ हो रही है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: हार्दिक की फिटनेस भी हुई फेल, राधा यादव ने मुँह के बल डाइव लगाकर लपका WPL का हैरतअंगेज कैच

Tagged:

Deepti Sharma Radha Yadav WPL WPL 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.