भारतीय फैंस के साथ हुए नस्लीय दुर्व्यवहार मामले में लिया गया एक्शन, दोषी शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ENG vs IND-birmingham police arrest a man after allegations of racist behaviour and racist abuse

Racial Abuse: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 5वें और आखिरी टेस्ट मैच को खत्म हुए पूरे 3 दिन बीच चुके हैं. लेकिन, अभी भी इस मुकाबले के दौरान भारतीय फैंस के साथ हुआ बर्ताव सुर्खियों में है. एजबेस्टन टेस्ट मैच के दौरान अंग्रेजी दर्शकों पर नस्लवाद का आरोप लगाया था. जिसके बाद इस मामले ने जमकर तूल पकड़ा और ईसीबी से लेकर कप्तान स्टोक्स ने भी इस पर निराशा जताई था.

इसके साथ ही इंग्लैंड बोर्ड ने आश्वासन दिया था, कि नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुए फैंस को न्याय दिया जाएगा. इस मामले को लेकर तभी से जांच चल रही थी और अब बर्मिंघम पुलिस ने एक प्रशंसक को "नस्लीय (Racial Abuse) रूप से सार्वजनिक व्यवस्था के उल्लंघन" के लिए गिरफ्तार कर लिया है.

भारतीय प्रशंसकों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले एक प्रशंसक को किया गया गिरफ्तार

 birmingham police arrest a man

एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान कई भारतीय समर्थकों ने नस्लीय दुर्व्यवहार (Racial Abuse) की घटनाओं का आरोप लगाया था और ट्विटर पर इसके खिलाफ फैंस ने आवाज भी उठाई थी. बात करें 5वें मैच की तो इसे जीतकर अंग्रेजी टीम ने सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करने में कामयाब रही. बर्मिंघम पुलिस ने हाल ही में जारी एक बयान में कहा,

"सोमवार को बर्मिंघम में टेस्ट मैच में नस्लवादी, अपमानजनक व्यवहार की रिपोर्ट के बाद एक 32 वर्षीय व्यक्ति को नस्लीय रूप से सार्वजनिक आदेश का उल्लंघन करने के अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया है."

टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले को लेकर की गई है खास तैयारी

ENG vs IND 2nd T20I

अंतिम टेस्ट के चौथे दिन भारतीय प्रशंसकों की नस्लीय दुर्व्यवहार (Racial Abuse) की शिकायत के बाद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और वारविकशर काउंटी क्रिकेट क्लब की ओर से ही इस घटना पर जांच शुरू की गई है. एजबेस्टन में ही आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाना है.

लेकिन, ऐसे में मामले फिर सामने न आएं उससे निपटने के लिए वारविकशर ने एजबेस्टन स्टेडियम में मैच के दौरान ‘फुटबॉल क्राउड-स्टाइल स्पॉटर्स (दशकों की तरह मौजूद रहने वाले जांचकर्ता)' को तैनात करने का निर्णय किया है. ये अधिकारी ऐसी घटनाओं पर निगरानी रखेंगे और इसके बारे में जानकारी देंगे.''

खेल में नस्लवाद की कोई जगह नहीं है- स्टोक्स

 Ben Stokes on Racial Abuse

आपको बता दें कि शुक्रवार को नस्लीय दुर्व्यवहार (Racial Abuse) के मामले पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी अपना पक्ष रखा था और ऐसे मामले पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि,

''पिच पर शानदार सप्ताह लेकिन एजबेस्टन में नस्लवादी दुर्व्यवहार की खबरें सुनकर वास्तव में निराशा हुई. खेल में इसके लिए कोई जगह नहीं है. उम्मीद है कि सफेद गेंद की सीरीज में सभी प्रशंसकों को अच्छा अनुभव होगा और माहौल पार्टी जैसा होगा. क्रिकेट इसी के बारे में है.''

ENG vs IND 5th Test