आईपीएल 2024 में अचानक हुई रचिन रविंद्र की एंट्री! इस टीम ने अपने खेमे में किया शामिल, पिता से है खास कनेक्शन

Published - 07 Nov 2023, 12:29 PM

आईपीएल 2024 में अचानक हुई रचिन रविंद्र की एंट्री! इस टीम ने अपने खेमे में किया शामिल, पिता से है खास...

Rachin Ravindra: वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंतिम चरण में चल रहा है. 12 तारीख को भारत बनाम नीदरलैंड्स ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच होगा. इस मैच के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे. वो खिलाड़ी जिसने क्रिकेट के इस महाकुंभ में अपनी अलग छाप छोड़ी है. वह हैं न्यूजीलैंड टीम और भारतीय मूल के रचिन रवींद्र. कीवी टीम के इस युवा खिलाड़ी ने इस मेगा टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. इस युवा खिलाड़ी के इस शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2024 में उनकी डिमांड बढ़ गई है. किस टीम से वो आने वाले सीजन में खेलने वाले हैं आइये जानते हैं.

Rachin Ravindra पर होगी आईपीएल में पैसों की बारिश

Rachin Ravindra

मालूम हो कि आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन दिसंबर में होने की संभावना है. अगर इस नीलामी में न्यूजीलैंड टीम के युवा खिलाड़ी और भारतीय मूल के रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra)अपना नाम देते हैं. तो सभी फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपये पानी की तरह खर्च करने को तैयार हो जाएंगी. भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया. अब तक उन्होंने कीवी टीम के लिए 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 523 रन बनाए हैं. इस प्रदर्शन के बाद खिलाड़ी की प्रतिभा का अंदाजा लगाया जा सकता है.

इस टीम से जुड़ सकते हैं रचिन

Rachin Ravindra

वैसे भारतीय मूल के इस खिलाड़ी के लिए आईपीएल 2024 में सभी ने बोली लगाई. लेकिन आरसीबी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम उन्हें किसी भी कीमत पर खरीदकर अपने साथ जोड़ना चाहेगी. वैसे भी रचिनरवींद्र (Rachin Ravindra) का बेंगलुरु से खास कनेक्शन है. उनके पिता न्यूजीलैंड शिफ्ट होने से पहले बेंगलुरु में एक क्लब के लिए क्रिकेट खेलते थे. इसके अलावा रचिन एक स्पिन ऑलराउंडर हैं, जो आरसीबी के लिए टॉप ऑर्डर में रन बनाने के साथ-साथ विकेट लेने वाली गेंदबाजी भी कर सकते हैं.

रचिन रवींद्र अब तक जड़ चुके हैं 3 शतक

गौरतलब है कि रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra)ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिनकी 8 पारियों में उन्होंने 74.71 की औसत और 107.39 की स्ट्राइक रेट से कुल 523 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं और इस विश्व कप में वह दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटर डी कॉक के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बीच जसप्रीत बुमराह को मिली बड़ी खुशखबरी, रोहित-विराट कहीं नहीं दूर-दूर तक

Tagged:

IPL 2024 Rachin ravindra New Zealand cricket team RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.