Rachin Ravindra Girlfriend: रचिन रवींद्र की गर्लफ्रेंड
Published - 31 Jul 2024, 11:52 AM

न्यूजीलैंड के युवा क्रिकेटर रचिन रवींद्र की गर्लफ्रेंड का नाम प्रेमिला मोरार (Premila Morar) है. दोनों सितंबर 2020 से रिलेशनशिप में हैं. रचिन रवींद्र की तरह प्रेमिला मोरार भी भारतीय मूल की हैं और पेशे से वह एक फैशन डिजाइनर हैं. इन दोनों की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है. प्रेमिला पहले क्रिकेट नहीं देखती थीं, लेकिन रचिन रविंद्र से मिलने के बाद उन्हें क्रिकेट पसंद आने लगा. प्रेमिला और रचिन एक दूसरे को तीन साल से डेट कर रहे हैं और अक्सर एक दूसरे के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
रचिन रवींद्र की गर्लफ्रेंड प्रेमिला मोरार कौन है?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rachin-ravindra-13.jpg)
रचिन रवींद्र की गर्लफ्रेंड प्रेमिला मोरार का जन्म 24 जनवरी 2001 को न्यूजीलैंड के पुकेकोहे ईस्ट (ऑकलैंड) में हुआ था. प्रेमिला मोरार के माता-पिता भारतीय मूल के हैं. उनके पिता का नाम जे. मोरार नाइक है और उनकी माँ का नाम ज्ञात नहीं है. प्रेमिला का एक भाई है जिसका नाम कल्पेश मोरार है. इसके अलावा, उनके परिवार के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है. प्रेमिला मोरार ने न्यूजीलैंड के पुकेकोहे हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. बाद में, उन्होंने न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में मैसी यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ क्रिएटिव आर्ट्स (COCA) से बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन विद ऑनर्स डिग्री (BDes) हासिल की.
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rachin-ravindra-14.jpg)
पेशे से फैशन डिजाइनर प्रेमिला मोरार ने अपने शानदार डिजाइनों से फैशन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनके डिजाइन वोग इंडिया के कवर पर भी देखने को मिलते हैं. 2024 तक, उनकी कुल संपत्ति के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. उन्होंने अभी-अभी एक फैशन डिजाइनर के रूप में अपना करियर शुरू किया है और फैशन लेबल, मोरार फैशन की मालिक हैं. इसके अलावा, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वे अपनी तस्वीरें शेयर करती रहतीं हैं.
Tagged:
Rachin ravindra