"उनकी वजह से...", रचिन रवींद्र ने पाकिस्तान को दिया मैन ऑफ द मैच बनने का श्रेय! इस बयान से मचाई सनसनी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rachin Ravindra ने पाकिस्तान को दिया मैन ऑफ द मैच बनने का श्रेय, मैच के बाद दिया चौंकाने वाला बयान

Rachin Ravindra: विश्व कप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूट ली. रचिन की नाबाद 123 रनों की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से धूल चटा दी. न्यूजीलैंड को इस मैच मिली जीत के हीरो रचिन रवींद्र रहे, उन्हें उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द खिताब से भी सम्मानित किया. इस मैच के बाद रचिन रवींद्र पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी पारी का क्रेडिट इस खिलाड़ी को किया.

Rachin Ravindra ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rachin Ravindra Rachin Ravindra

न्यूजीलैंड के 23 साल के खिलाड़ी रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने 96 गेंदों में नाबाद 123 रनों की पारी खेली. वार्म मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. उनकी इस जबरदस्त फॉर्म फायदा  उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मिला. उन्होंने अपनी इस यादगार पारी का श्रेय सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को दिया. रचिन रवींद्र ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हुए कहा,

''आज का दिन मेरे लिए बेहद ख़ास है. कभी-कभी यह अविश्वसनीय होता है, लेकिन एक अच्छा दिन बिताना बहुत अच्छा होता है. गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और वे भाग्यशाली थे कि डेवोन वहां मौजूद थे. मैंने डेवोन के साथ काफी समय बिताया और हम बहुत करीबी दोस्त हैं.''

रचिन रवींद्र ने आगे बात करते हुए कहा,

''मैं थोड़ा अधिक सहज था और मैंने डेवोन के साथ खूब बातचीत की. बीच में ऐसा करने में सक्षम होना अच्छा है. निश्चित रूप से, अगर आपने हमसे चार-पांच साल पूछे, तो हम सभी जानते थे कि डेवोन किस तरह का खिलाड़ी बनेगा. सतह बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी थी. ये पिच पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच के जैसी ही थी, जिसकी वजह से मुझे फायदा मिला''

कई बड़े रिकॉर्ड्स किए अपने नाम

publive-image Rachin Ravindra

रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने छोटी उम्र में विश्व कप 2023 ने इतिहास रच दिया.रवींद्र ने वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज शतक ठोका. उन्होंने अपनी सेंचुरी 82 गेंदों में पूरी की . रचिन विश्व कप इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

इसके अलावा रचिन वर्ल्ड कप डेब्यू में शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने कॉन्वे के साथ मिल विश्व कप की सबसे लंबी पार्टनरशिप भी की. दोनों खिलाड़ियों के बीच 2 दूसरे विकेट लिए 200 रनों से अधिक की पार्टनरशिप हुई. इसी के साथ दोनों खिलाड़ियों ने 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.साल 1996 में विश्व कप में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड जेर्मो-हेरिस के बीच हुई थी.

यह भी पढ़े: “अंग्रेजों की अकड़ तोड़ दी”, रवींद्र-कॉन्वे ने इंग्लैंड को बैजबॉल अंदाज में दी मात, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Rachin ravindra World Cup 2023 ENG vs NZ 2023