Kane Williamson: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में 281 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. इस मैच में कीवी टीम की तरफ से केन विलियमसन (Kane Williamson) और युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम की बड़ी जीत का मार्ग प्रशस्त किया लेकिन मैच के पुरस्कार वितरण के समय कुछ ऐसा हुआ जिसने क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी तरफ से खींचा.
साथी खिलाड़ी ने किया Kane Williamson को किया हैरान
न्यूजीलैंड की जीत में रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) का अहम योगदान रहा. रवींद्र ने पहली पारी में 240 रन बनाए थे. ये उनका पहला टेस्ट शतक था. दूसरी पारी में 12 रन बनाने के अलावा उन्होंने 2 विकेट झटके. इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
प्रेजेंटेशन के समय रवींद्र से सवाल पूछा गया कि क्या वे प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड केन विलियमसन (Kane Williamson) के साथ शेयर करेंगे तो इसके जवाब में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, बिल्कुल नहीं, उन्होंने 31 टेस्ट शतक लगा दिए हैं, मुझे मेरे पहले शतक के लिए ये अवॉर्ड मिला है मै इसे शेयर नहीं करुंगा.
Presenter - will you be sharing your POTM award with Kane Williamson?
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 8, 2024
Rachin Ravindra - Nah, not at all. He's got 31 Test hundreds for my one so I'm not giving that one (smiles). pic.twitter.com/BlMX7JGj5v
विलियमसन ने दोनों पारियों में लगाया शतक
न्यूजीलैंड की जीत में केन विलियमसन (Kane Williamson) का योगदान रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) से किसी भी प्रकार से कम नहीं था. विलियमसन ने दोनों ही पारियों में शतक लगाए थे. पहली पारी में 118 रन बनाने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में 109 रन बनाए थे. दोनों पारियों में शतक के साथ ही उनके टेस्ट शतक की संख्या 31 हो गई है. वे टेस्ट में सबसे तेज 31 शतक शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
पिछले 10 टेस्ट में ठोके 6 शतक
केन विलियमसन (Kane Williamson) टेस्ट फॉर्मेट में प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. वे पिछले 10 टेस्ट में 6 शतक लगा चुके हैं. सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक टेस्ट शतकों के मामले में वे विराट कोहली और जो रुट को पीछे छोड़ चुके हैं. 31 शतक लगाने वाले विलियमसन ने आगे अब सिर्फ स्टीव स्मिथ हैं जिनके 32 शतक हैं.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के संन्यास लेने का इंतजार कर रहा है ये खिलाड़ी, तुरंत छीन लेगा कप्तानी की गद्दी
ये भी पढ़ें- ICC ने यशस्वी जायसवाल को दिया दोहरा शतक ठोकने का इनाम, तो रोहित-विराट का हुआ बुरा हाल, टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उलटफेर