IPL 2024: 22 मार्च से आईपीएल के 17वें संस्करण का आगाज़ होने वाला है, जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजियां तैयारी में जुट चुकी है. पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दर्शक भी दोनों टीमों के मैच का इंतेजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं. हालांकि टूर्नामेंट के आगाज़ से पहले, पांच बार की विजेता सीएसके अपने खेमे में बड़ा बदलाव कर सकती है. टीम की सलामी जोड़ी में बड़ा बदलाव हो सकता है.
IPL 2024 से पहले बड़ा बदलाव!
आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले सीएसके की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हो सकता है. पिछले दो सीज़न से सीएसके की ओर से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाने वाले डेवॉन कॉन्वे आईपीएल 2024 में सीएसके के खेमे से बाहर हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीएसके के सलामी बल्लेबाज़ डेवॉन कॉन्वे के अंगूठे में चोट लग गई है. ऐसे में वे शुरूआती कुछ मैच के लिए बाहर बैठ सकते हैं. उनकी जगह पर ये घातक खिलाड़ी को एंट्री मिल सकती है. माना जा रहा है कि न्यूज़ीलैंड का ही एक धमाकेदार खिलाड़ी सीएसके के लिए ओपनिंग करेगा.
इस खिलाड़ी को मिल सकती है ज़िम्मेदारी
माना जा रहा है कि कॉन्वे की जगह युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin ravindra)को बतौर सलामी बल्लेबाज़ सीएसके का मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है. रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ बतौर सलामी जोड़ी नज़र आ सकते हैं. उन्हें दुबई में हुए 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन में सीएसके ने 1.8 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. कीवी खिलाड़ी के पास बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी का भी हुनर है. रवींद्र, दोनों ही विभाग में वे सीएसके के लिए अहम साबित हो सकते हैं. हालांकि ये रचिन के लिए पहला आईपीएल सीज़न होने वाला है. देखना दिलचस्प होगा कि वे आने वाले सीज़न में क्या कमाल दिखा पाते हैं.
Rachin Ravindra & Ruturaj Gaikwad might open for CSK in the first game of IPL.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 4, 2024
- Two young talents of world cricket. ⭐ pic.twitter.com/XBKRd7hwkP
भारत में शानदार प्रदर्शन
भले ही रचिन पहली बार आईपीएल में भाग ले रहे हों, लेकिन सल 2023 में भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे विश्व कप में उनका आंकड़ा कमाल का रहा था. उन्होंने 10 मैच खेलते हुए 64.22 की औसत के साथ 578 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 3 शतक के अलावा 4 अर्धशतक अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें: गुजरात को रौंदकर दिल्ली ने RCB का किया बंटाधार, तो ये टीम हुई टूर्नामेंट से बाहर! जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल
ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें