वर्ल्ड कप 2023 के बीच टूट गया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, विराट कोहली नहीं बल्कि इस दिग्गज ने रचा इतिहास

author-image
Nishant Kumar
New Update
वर्ल्ड कप 2023 के बीच टूट गया Sachin Tendulkar का महारिकॉर्ड, विराट कोहली नहीं बल्कि इस दिग्गज ने रचा इतिहास

Sachin Tendulkar: वर्ल्ड कप 2023 का 35वां मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच शनिवार (4 नवंबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा. पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 403 रनों का लक्ष्य रखा है. इस मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है. ये रिकॉर्ड एक 25 साल के खिलाड़ी ने अपने नाम किया है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड तोड़ा

PAK vs NZ Match Highlights
दरअसल, अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे रचिन रवींद्र ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहद शानदार पारी खेली. इस मैच में उन्होंने वर्ल्ड कप का अपना तीसरा शतक लगाया. उन्होंने 94 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल था. इस शतक के साथ रचिन 25 साल से कम उम्र में वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) के 2 शतकों को पीछे छोड़ दिया है.

रचिन ने 523 रन बनाए

publive-image Rachin Ravindra

रचिन ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 25 साल से कम उम्र में विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह सचिन के बराबर पहुंच गए हैं. सचिन के नाम 523 रन थे। रचिन के नाम भी इतने ही रन हैं. हालांकि, महज 1 रन बनाते ही वह इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. इस मामले में बाबर आजम का भी नाम आता है जो दूसरे नंबर पर हैं. बाबर ने 2019 विश्व कप में 474 रन बनाए थे, जबकि एबी डिविलियर्स 372 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

कीवी टीम ने दूसरी बार आखिरी गोल किया

इसके अलावा अगर न्यूजीलैंड के स्कोर की बात करें तो यह वनडे इतिहास में कीवी टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 2008 में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 2 विकेट पर 402 रन बनाए थे. आज पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रन बनाए. जबकि साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने विकेट पर 398 रन बनाए थे. 2005 में कीवी टीम ने बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 विकेट पर 397 रन बनाए थे. इसके अलावा कीवी टीम ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 विकेट पर 393 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बाद इन 3 बड़ी सीरीज से भी बाहर हुआ हार्दिक पंड्या, अब ऋषभ पंत के साथ इस दिन करेंगे वापसी

sachin tendulkar NZ vs PAK Rachin ravindra