New Update
रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) की कमान कौन संभालेगा? ये सवाल भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल में घर कर गया है। हाल ही में उनके टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।
लेकिन उनका कार्यकाल सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक ही है। ऐसे में कहा जा है कि इसके बाद बीसीसीआई तीनों फॉर्मेट के लिए एक ही कप्तान रख सकती है। वहीं, अब पूर्व भारतीय फील्डिंग कोच ने बताया है कि टीम (Team India) का कप्तान कौन बन सकता है?
ये खिलाड़ी बन सकता है Team India का कप्तान
- दरअसल, हाल ही में बीसीसीआई ने शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) के उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके बाद से ही उनके कप्तान बनने की चर्चा तेज हो गई है।
- कहा जा रहा है कि आने वाले समय में शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं। इस कड़ी में अब पूर्व भारतीय फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने बड़ा दावा किया है।
- हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि उनके लिए शुभमन गिल तीनों प्रारूपों के खिलाड़ी है। इसलिए उन्हें टी20, टेस्ट और वनडे का कप्तान बनाया जा सकता है।
तीनों फॉर्मेट में संभालेंगे Team India की कमान
- आर श्रीधर ने बात करते हुए कहा कि, "मौजूदा फॉर्म और IND vs ENG टेस्ट सीरीज और यहां तक कि वनडे मैचों में उनके द्वारा दिखाई गई क्षमता को देखते हुए मुझे लगता है कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल टी20 और टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं।
- मेरे लिए शुभमन गिल सभी प्रारूपों के खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि वह टेस्ट मैचों और वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के उपकप्तान होंगे। मुझे यकीन है कि भारत उन्हें 2027 विश्व कप के बाद सभी प्रारूपों में कप्तान के रूप में देखेगा।"
SKY के कप्तान बनने पर दी प्रतिक्रिया
- रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को इस फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आर श्रीधर ने कहा,
- यह फैक्ट है कि सूर्या भारत का हर मैच खेलता है। उसके वर्कलोड की चिंता नहीं है। इसलिए कप्तानी का मुद्दा उनके पक्ष में गया।
- उन्होंने कुछ मैचों में भारत की कप्तानी भी की है। लिहाजा भारतीय क्रिकेट बोर्ड को यह लगा कि सूर्यकुमार यादव टीम के लिए अच्छी कप्तानी कर सकते हैं।
- गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम को 3-0 से जीत दिलाई है। बता दें कि शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की कमान संभाली थी, जिसमें उसके हाथ 4-1 से जीत लगी थी।