Suryakumar Yadav का बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है, इस बात से डरे हुए हैं रोहित

Published - 23 Feb 2022, 10:21 AM

Virat Kohli की जगह अब T20 टीम में नंबर-3 पर खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी, चमक जाएगी किस्मत

IND vs SL: गुरूवार, 24 फरवरी से लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने जा रही 3 टी20 मैचों की घरेलू सीरीज के पहले मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) को सुर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बाहर होने से एक काफी बड़ा झटका लगा है. शानदार फॉर्म में चल रहे सुर्या चोटिल होकर इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है. उनकी चोट को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा झटका बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सूर्यकुमार यादव की चोट टीम के लिए बड़ा झटका है: रोहित शर्मा

Suryakumar Yadav

सुर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का खिताब भी जीता था. ऐसे में उनका बाहर होना टीम इंडिया के लिए जरुर एक नुकसान है. और, ये बात कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी बेहतर जानते हैं. सूर्या के इंजरी का इलाज बैंगलोर में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट आकादमी (National Cricket Aceadmy) में किया जाएगा. वर्चुअल प्रेस कांफ्रेस के दौरान रोहित ने सूर्या के बारे में बात करते हुए कहा,

सूर्यकुमार यादव की चोट टीम के लिए बड़ा झटका है. दूसरे खिलाड़ी हैं जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन मैं सूर्यकुमार के लिए दुखी हूं. वो अच्छी फॉर्म में थे. लेकिन सच ये है कि चोट को आप नहीं रोक सकते. मैं चाहता हूं कि वो जल्द ठीक हो जाएं. अच्छी बात ये है कि और लोग भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, अब उन्हें मौका मिलेगा और वो खुद को साबित करेंगे.

टीम के पास मौजूद हैं कई विकल्प

Shreyas Iyer

सुर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बाहर होना जरुर भारतीय टीम के लिए एक झटका है. लेकिन, इससे टीम इंडिया ज्यादा चिंता में नहीं होगी. क्योंकि, टीम के पास विकल्प के रूप में कई शानदार बल्लेबाज मौजूद है. नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए फिलहाल इस टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सबसे प्रबल दावेदार है.

इसके अलावा दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) भी टीम में हैं जो कि बल्लेबाजी के अलावा अच्छी गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की भी वापसी हो चुकी है जिन्हें मिडिल ऑर्डर में आजमाया जा सकता है. इसके अलावा संजू सैमसन (Sanju Samson) भी इस लिस्ट में हैं. जिन्हें लम्बे समय के बाद टीम इंडिया की नीली जर्सी में देखा जाएगा.